फिल्म ''सरदार 2'' के सेट पर दिल दहला देने वाला हादसा, 20 फीट से गिरकर जाने-माने स्टंटमैन की मौत
Thursday, Jul 18, 2024-10:46 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आ रही है। फिल्म 'सरदार 2' के सेट पर हाल ही में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 54 साल के सीनियर स्टंटमैन एलुमलाई की मौत हो गई है। स्टंटमैन की मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया है।
दरअसल, फिल्म सरदार 2 की शूटिंग 15 जुलाई से शुरू हुई थी, जिसका शूट चेन्नई के एलवी प्रसाद स्टूडियो में चल रहा था। मंगलवार को स्टंटमैन एलुमलाई मूवी 'सरदार 2' के लिए स्टंट परफॉर्म कर रहे थे, तभी एलवी प्रसाद लैब परिसर में सेफ्टी की कमी के चलते वो 20 फीट से नीचे गिर गए। उन्हें तुरंत अस्पताल की ओर ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स भी उनकी जान नहीं बचा पाए और उनकी मौत हो गई। नीचे गिरने से उनके सीने के आसपास काफी चोट आई थी। उनके फेफड़ों को गंभीर चोट लगी थी। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एलुमलाई की मौत से जहां सेट पर मातम पसरा हुआ है, वहीं उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।The auspicious pooja for #Karthi starrer #Sardar2 took place recently and the shooting of the film is scheduled to start on July 15th 2024 in grand sets in Chennai.@Karthi_Offl @psmithran @Prince_Pictures @lakku76 @venkatavmedia @thisisysr @george_dop @rajeevan69 @dhilipaction… pic.twitter.com/nVraSAbMi4
— Prince Pictures (@Prince_Pictures) July 12, 2024
बता दें, एलुमलाई काफी जाने माने स्टंटमैन थे, उन्होंने रजनीकांत, कमल हासन, विजय, अजीत कुमार के लिए कई मूवीज में स्टंट किए थे।