120 बहादुर का ट्रेलर देख, सोशल मीडिया पर बजी तारीफों की घंटी

Thursday, Nov 06, 2025-04:51 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंडस्ट्री और प्रशंसकों को चौंकाते हुए, रॉकिंग स्टार यश द्वारा *‘120 बहादुर’* के ट्रेलर लॉन्च की घोषणा के बाद, एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ ने ट्रेलर रिलीज़ से कुछ घंटे पहले ही एक आकर्षक नया पोस्टर जारी किया। मुंबई के प्रतिष्ठित रॉयल ओपेरा हाउस में हुए भव्य म्यूज़िक एल्बम लॉन्च के बाद यह कदम फिल्म की रिलीज़ के लिए लगातार बढ़ते जोश और उत्साह को और तेज़ कर रहा है।

निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर नया पोस्टर साझा करते हुए ट्रेलर के प्रति उत्सुकता को और बढ़ा दिया। उन्होंने कैप्शन में लिखा —

पहाड़ों ने देखा था उनका अडिग साहस,
अब बारी है उनकी कहानी देखने की।
#120बहादुरट्रेलर 120 मिनट में दोपहर 2:07 बजे होगा रिलीज़। बने रहिए हमारे साथ।
#एकसौबीसबहादुर

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Excel Entertainment (@excelmovies)

सच्ची घटना रेज़ांग ला की लड़ाई पर आधारित, ‘120 बहादुर 13 कुमाऊँ रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों के असाधारण साहस की कहानी बयां करती है, जिन्होंने 1962 के युद्ध में 3000 दुश्मन सैनिकों के सामने डटकर मुकाबला किया। फरहान अख्तर फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी की भूमिका निभा रहे हैं — एक ऐसे सैनिक की, जो अडिग वीरता का प्रतीक बन गए।

राजनीश ‘रेज़ी’ घोष के निर्देशन में बनी और रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) तथा अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) द्वारा निर्मित फिल्म ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए