Video: अब इनको क्या हो गया? टीनू आनंद को व्हीलचेयर पर देख फैंस को हुई चिंता
Sunday, Nov 16, 2025-05:03 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड से इन दिनों दिग्गज सेलेब्स के बिगड़े स्वास्थ्य की खबरें सामने आ रही हैं। पहले एक्टर धर्मेंद्र को सांस लेने की दिक्कत, फिर एक्टर गोविंदा और प्रेम चोपड़ा के हॉस्पिटल एडमिट होने की खबर ने लोगों को चिंता में डाल दिया। हालांकि, राहत की बात ये है कि ये सब सेलेब्स अब डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं। इसी बीच वेटरन फिल्ममेकर, निर्देशक और एक्टर टीनू आनंद का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने फैंस को चिंता में डाल दिया है।
व्हीलचेयर पर दिखे टीनू आनंद
दरअसल, हाल ही में एक्टर टीनू आनंद को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां वह व्हीलचेयर पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वह व्हीलचेयर पर बैठे नजर आए। हालांकि, वह पैपराजी को देखकर मुस्कुराते और हाथ हिलाते दिखे और कैमरों के लिए पोज भी देते हैं।
वीडियो ने बढ़ाई फैंस की चिंता
वीडियो सामने आते ही नेटिजंस ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर की। कई यूजर्स ने कमेंट कर पूछा—“अब इनको क्या हो गया?” दूसरे ने कहा- “ओह माय गॉड, व्हीलचेयर पर देखकर बहुत दुख हुआ।”
कुछ लोगों ने उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं, जबकि कई फैंस ने उनके यादगार किरदारों को याद करते हुए सम्मान व्यक्त किया।
टीनू आनंद का फिल्मी करियर
अपने करियर में टीनू ने कई आइकॉनिक फिल्मों में काम किया। उनकी सुपरहिट फिल्मों में शहंशाह, कालिया, एक फूल तीन कांटे और गजनी जैसी फिल्में शामिल हैं।
