''5 बार नमाज पढ़ने से बेहतर है...धर्म से जुड़े सवाल पर फराह खान को फैंस की दो टूक

Monday, Apr 14, 2025-05:27 PM (IST)

मुंबई: कोरियोग्राफर फराह खान अक्सर अपनी बेबाकी के लिए जानती जाती है। फराह धर्म से मुस्लिम है जबकि उनके पति शिरीष कुंदर पंजाबी हैं। ऐसे में कुछ वक्त पहले फराह खान से जब एक फैन ने नमाज को लेकर सवाल किया कि क्या वो सच्चे मुसलमान की तरह 5 बार नमाज पढ़ती है।इस सवाल का जवाब फराह खान ने कुछ ऐसा दिया कि फैन की बोलती ही बंद हो गई। 

PunjabKesari

 

रेडिट पर फराह खान से एक फैन ने सवाल किया था। ये सवाल था कि क्या आप भगवान में विश्वास करती है?  क्या आप रमजान के दौरान फास्ट रखती है और नमाज पढ़ती है। मुझे ऐसा लगता कि आप ये सब चीजें नहीं करती होंगी जैसा कि लकी अली करते हैं। वो 5 बार नमाज पढ़ते हैं। मैं, ये इसलिए ये पूछना चाहती हूं कि हमारे बाकी मुस्लिम सेलेब शाहरुख, आमिर और सलमान अपने धर्म के प्रति कितनी निष्ठा रखते हैं क्योंकि मैं यूएस में हूं और मुझे ऐसा लगता है कि वो नहीं करते।

PunjabKesari

शबाना नाम की फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए कोरियोग्रोफर फराह खान ने लिखा- 'डियर शबाना, मैं नमाज नहीं करती, लेकिन मैं रोजा करती हूं। इसके अलावा मैं अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान में देती हूं। जो कि 'जकात' है। साथ ही मैं लोगों से हमेशा अच्छा व्यवहार करती हूं। ईमानदार और खूब मेहनत करती हूं। मुझे लगता है कि दिन में 5 बार नमाज पढ़ने से ज्यादा अच्छा ऐसा करना है।' 

सेलेब्स को लेकर फराह खान ने कहा- 'डियर शबाना, किसी को आपसे परेशानी होगी इसकी चिंता मत करो।बाकी सितारों की बात करें तो शाहरुख दिल का बेहतरीन इंसान है। वो बहुत दान करता है और लोगों की मदद करता है। फिर चाहे लोग इंडस्ट्री के हो या फिर बाहर के तब्बू मेरी बहुत क्लोज फ्रेंड है। वो रोजाना नमाज करती है अगर वो नमाज ना भी करें तो भी बेहतरीन हैं। मैं सलमान खान के बारे में नहीं जानती लेकिन इतना जानती हूं वो लोगों की बहुत मदद करते हैं। मुझे लगता है कि जिंदगी में ये सबसे ज्यादा जरूरी होता है ना कि धर्म।'

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News