कोविड के दौरान ''फतेह'' की शुरुआत हुई..अपकमिंग फिल्म को लेकर सोनू सूद का खुलासा

Tuesday, Dec 24, 2024-05:22 PM (IST)

मुंबई. एक्टर सोनू सूद इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है और फिल्म जल्द ही पर्दे पर दस्तक देगी। इसी बीच सोनू ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर फतेह के साथ अपने सफर के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान फिल्म फतेह बनाने के सफर की शुरूआत हुई।


ट्रेलर लॉन्च पर सोनू सूद ने बताया कि यह कोविड के दौरान शुरू हुआ, जब मैं लोगों से जुड़ रहा था और साइबर खतरे हर जगह थे। तभी मुझे इस कहानी का विचार आया। उस समय, बहुत सारी फ़िल्में रिलीज़ हो रही थीं और मुझे लगा कि इस तरह की कहानी बताने के लिए यह सही समय है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

सोनू सूद ने बताया, जब हमने फतेह की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू किया, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम अमेरिका या दुबई में शूटिंग करेंगे। ली व्हिटेकर जैसे शीर्ष हॉलीवुड पेशेवरों के साथ, फ़तेह जल्द ही एक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बन गया। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, जिसमें इतने सारे प्रतिभाशाली लोग शामिल हुए और आज हम यहां हैं। एक फिल्म की कहानी हर चीज से ऊपर होती है।"

बता दें, साइबर क्राइम की पृष्ठभूमि पर बनी फ़तेह में सोनू सूद एक पूर्व स्पेशल ऑपरेशन अधिकारी की भूमिका में हैं, जिसके पास डिजिटल आतंक के एक विशाल नेटवर्क को खत्म करने का मिशन है। यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News