बेटी के साथ ''मेरे सामने वाली खिड़की में'' गाने पर पिता का डांस, पापा पर ही टिकी रही सबकी नज़रें
Thursday, May 01, 2025-02:42 PM (IST)

मुंबई: सोशल मीडिया पर अक्सर पिता और बेटी के कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जो उनके बीच के गहरे प्यार को दर्शाते हैं।ऐसा ही एक वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक पिता अपनी बेटी के साथ किशोर कुमार के हिट गाने मेरे सामने वाली खिड़की में...पर डांस करते नज़र आ रहे हैं।
मिली सिंह द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में वह अपने पिता के साथ 1968 की क्लासिक फिल्म पड़ोसन के मशहूर गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। पिता के हाव-भाव और शालीनता ध्यान का केंद्र बन जाती है. अपनी बेटी के साथ पूरी तरह से ताल-मेल बिठाते हुए वह हर लाइन को इतनी सहजता और कुशलता से व्यक्त करते हैं कि कई दर्शकों ने यह तक कह दिया कि वे भूल गए थे कि उनकी बेटी मिली भी फ्रेम में है। इस छोटी क्लिप ने न सिर्फ पुरानी यादें ताजा की।