Tiger 3: कैटरीना के टॉवल वाले सीन पर ससुर ने दिया ऐसा रिएक्शन, एक्ट्रेस बोलीं- उनके मुंह से तारीफ सुनना काफी स्पेशल

Saturday, Nov 18, 2023-10:27 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. कैटरीना कैफ और सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, इस फिल्म में कैटरीना का टॉवल में एक एक्शन सीन है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। इस सीन में कैट का बेहद किलर अंदाज देखने को मिल रहा है। वहीं, अब एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके ससुर और स्टंट डायरेक्टर शाम कौशल ने फिल्म में उनके टॉवल एक्शन सीन पर क्या रिएक्शन दिया है।

PunjabKesari

एक इंटरव्यू में 'टाइगर 3' एक्ट्रेस ने उनके टॉवल सीन पर ससुर शाम कौशल के रिएक्शन के बारे में बताया। कैटरीना ने बताया, 'मेरे ससुर जी बहुत सीनियर एक्शन डायरेक्टर हैं। फिल्म में मेरे एक्शन सीन को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसे देखकर वह बहुत खुश हैं। उन्हें भी मेरा एक्शन सीन काफी पसंद आया और उन्होंने कहा कि वह मुझ पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। उनके मुंह से अपनी तारीफ सुनना मेरे लिए काफी स्पेशल है।' 

PunjabKesari

 

कैटरीना कैफ ने आगे बताया, 'मेरे घर वाले मुझे बहुत प्यार और सपोर्ट दे रहे हैं। ये सब मेरे लिए बहुत खास है। मेरे पति को विक्की कौशल को भी फिल्म में मेरा रोल काफी पसंद आया है।' 

PunjabKesari

बता दें, मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'टाइगर 3' ने पांच दिनों में 183 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी भी अहम किरदार में नजर आए हैं। उनकी एक्टिंग ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा है।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News