पिता संग पापा की परी ने लगाए पक्के सुर, वीडियो पर दिल हार बैठेंगे आप

Thursday, Feb 06, 2025-04:04 PM (IST)

मुंबई: सोशल मीडिया पर आए दिन  पापा की परी की वीडियोज छाई रहती हैं। हाल ही पापा की नन्हीं परी का एक वीडियो सामने आया है जो हर किसी का दिल जीत रहा है। वीडियो में पिता बेड पर बैठकर गाना गा रहे थे। इसके बादनन्हीं परी ने भी पिता संग सुर से सुर मिलाना शुरू कर दिया। एक शख्स ने अपनी बेटी के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसके साथ सिंगिंग के कई वीडियो शेयर किये हुए हैं। रौनक को सोशल मीडिया पर कई लोग फॉलो करते हैं और उनके हर वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हैं।अब हम फादर-डॉटर की इस जोड़ी के ऐसे ही वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं जो आपका दिन बना देंगे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ronak H Jain (@ca.ronakjainofficial)

वीडियो की बाते करें तो इसमें शख्स अपनी दो साल की क्यूट बेटी के साथ फिल्म 'हम दिल चुके सनम' के सॉन्ग 'गरज गरज' और 'अलबेला साजन गा रहा है' पर सुर से सुर मिला रहे है जो देखने में काफी मजेदार लग रहा है।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News