मैक्सी पहन कर बाप-बेटे ने किया डांस, एक्सप्रेशन ने लूट ली महफिल

Wednesday, Apr 16, 2025-05:19 PM (IST)

मुंबई: हर कोई अपनी मां से काफी करीब रहता है और उनके साथ काफी मस्ती-मजाक भी करता है। वहीं जब बात पिता की आती है, तो अक्सर बच्चे उनके सख्त रवैए के कारण उनसे दूरी बनाने लगते हैं लेकिन अब वक्त बदल चुका है। बच्चों की पिता के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें पिता और बेटा मलयालम गाने पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में बाप-बेटे की जोड़ी जबरदस्त तरीके से नाचती नजर आती है।  वीडियो में दृश्य रसोईघर का है, जिसमें पिता और बेटा पुरुषों के कपड़ों में नहीं, बल्कि महिलाओं की पहने जाने वाली मैक्सी में डांस कर रहे हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Achanum monum (@akhiloottan_official)

जहां बेटे ने गुलाबी रंग की मैक्सी पहनी है। वहीं पिता ने डार्क ब्लू रंग की मैक्सी पहनी है। शुरुआत में जहां पिता हाथ में कॉइल क्लीनर की बोतल का इस्तेमाल माइक की तरह कर रहा है तो बेटे ने इडली बनाने वाले बर्तन को हार के रूप में गले में पहना हैजिसके बाद दोनों गजब का डांस कर रहे हैं। रसोई में एक महिला खाना खाते हुए दोनों का डांस देख रही है, जो देखने से बेटे की पत्नी लग रही है। पिता और बेटा इतनी मस्ती से डांस कर रहे हैं लेकिन दोनों के एक्सप्रेशन ने महमिल ही लूट ली है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News