ब्रेन कैंसर से जंग हारे ''Fifty Shades Darker'' के डायरेक्टर जेम्स फोले,नींद शांतिपूर्वक ली अंतिम सांस
Friday, May 09, 2025-10:56 AM (IST)

लंदन: हॉलीवुड इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि 'Fifty Shades Darker' के डायरेक्टर जेम्स फोले का निधन हो गया है। जेम्स फोले ब्रेन कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। 71 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। इसके बाद से ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं डायरेक्टर के फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों को गहरा सदमा लगा है।
एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार हॉलीवुड रिपोर्टर ने जेम्स फोले की निधन के बारे में जानकारी शे.र की। उन्होंने बताया कि जेम्स ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे। उनका लंबे समय से इलाज भी चल रहा था। दिग्गज फिल्म निर्माता का इस हफ्ते की शुरुआत में ही नींद में शांतिपूर्वक निधन हो गया।
जेम्स का जन्म साल 1953 में न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में हुआ था। साल 1984 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी। जेम्स ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'रेकलेस' से की थी। वहीं इसके बाद उन्होंने 'एट क्लोज रेंज' का निर्माण किया था। ये मूवी 1986 में रिलीज हुई थी। साथ ही इसे ऑडियंस ने काफी पसंद भी किया था। इसमें सीन पेन और क्रिस्टोफर वॉकन लीड रोल में नजर आए थे।जेम्स ने अपने करियर में कई बेहतरीन मूवीज और सीरीज दी हैं। इनमें 'ग्लेनगैरी ग्लेन रॉस' (1992), थ्रिलर 'फियर' (1996), और कामुक ड्रामा 'फिफ्टी शेड्स डार्कर' (2017) और 'फिफ्टी शेड्स फ्रीड' (2018) भी शामिल हैं। उन्होंने 'हाउस ऑफ कार्ड्स', 'बिलियन्स' और 'ट्विन पीक्स' जैसी सीरीज भी बनाईं।