एजाज खान के खिलाफ FIR, भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने से मचा बवाल

Wednesday, Sep 10, 2025-11:44 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर एजाज खान का विवादों से पुराना नाता है। वो अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर विवादों के घेरे में आते रहते हैं। वहीं, एक बार फिर एजाज विवादों में आ गए हैं। इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। तो आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?


दरअसल, हाल ही में गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद एजाज खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भड़काऊ वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। मामले को गंभीर मानते हुए क्राइम ब्रांच ने तुरंत कार्रवाई की और एजाज पर एफआईआर दर्ज कर दी।

 

View this post on Instagram

A post shared by Ajaz Khan (@imajazkhan)

अधिकारियों का बयान

इस पूरे मामले पर एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने  बताया कि एजाज खान ने वीडियो में ऐसा बयान दिया जिससे घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई। पुलिस जांच में यह साबित हुआ है कि सलमान लाला की मौत किसी एनकाउंटर का नतीजा नहीं थी।

क्राइम ब्रांच का कहना है कि गैंगस्टर की मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ वीडियो डाले गए। पुलिस ने जांच के दौरान ऐसे करीब 35 सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की है, जिन पर आगे कार्रवाई की जा सकती है।

क्या कहा था एजाज खान ने?

एजाज खान ने अपने वीडियो में सलमान लाला की मौत पर सवाल उठाते हुए कहा था— "वो समंदर का बड़ा तैराक था, वो तालाब में डूबकर नहीं मर सकता। अगर वो गैंगस्टर था, तो उसका असली गुनाह ये नहीं था कि वो गैंगस्टर था, बल्कि ये कि वो मुसलमान था और इसलिए उसे मार दिया गया।"

इसी बयान को आधार बनाकर एजाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News