‘बिग बॉस 19’ के घर में भड़की आग, मृदुल और मालती के बीच हुई भयंकर लड़ाई!
Thursday, Oct 09, 2025-10:51 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का : ‘बिग बॉस 19’ के नए प्रोमो में घर के अंदर मृदुल तिवारी और मालती चाहर के बीच एक जोरदार बहस और विवाद देखने को मिला है। इस गंदी लड़ाई ने दर्शकों को काफी चौंका दिया है। मालती की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से घर के माहौल में काफी बदलाव आ गया है, खासकर मृदुल और मालती के बीच टकराव अब चरम सीमा पर पहुंच गया है।
मृदुल तिवारी की चुप्पी टूटी, जमकर भड़के
मृदुल तिवारी को शो में अब तक काफी शांत और संयमित देखा गया था। यहां तक कि सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ में मृदुल को शो में इनएक्टिव रहने पर फटकार भी लगाई थी, जिससे वह भावुक हो गए थे। लेकिन मालती चाहर की एंट्री के बाद मृदुल का यह सुकून टूटा। प्रोमो में मृदुल को पहली बार गुस्से में देखकर दर्शकों को काफी हैरानी हुई।
टास्क के दौरान हुई जोरदार बहस
9 अक्टूबर के एपिसोड के प्रोमो में एक टास्क के दौरान मृदुल और मालती के बीच गंदी लड़ाई दिखाई गई है। मालती बार-बार मृदुल को ‘पागल’, ‘बेवकूफ’ और ‘चल हट, निकल यहां से’ जैसी बातें कहती हैं, जो मृदुल के गुस्से का कारण बनती हैं। मृदुल कहते हैं कि उन्होंने अब तक किसी को कोई फालतू शब्द नहीं कहा, लेकिन जब मालती उनकी तानाशाही बढ़ाती हैं, तो वे जवाब में कह देते हैं कि “मैंने एक सेकेंड सोचा कि इसे इतनी बुरी गाली दे दूंगा कि शर्म आ जाएगी।”
मृदुल का धमकी भरा रुख
मालती के ताने सुनकर मृदुल का गुस्सा और बढ़ जाता है। वह कहते हैं, “अरे ओ हट… भूत बना दूंगा एक मिनट में।” इस जवाब से मालती और भी चिढ़ जाती हैं और मृदुल को ‘पागल’ कहती हैं। मृदुल ने इसके जवाब में कहा, “हां, पागल हूं मैं। तेरे जैसे 50 पागल एक मिनट में फेंक दूंगा।” इस प्रोमो से साफ पता चलता है कि दोनों के बीच लड़ाई बहुत ही तीव्र और गंदी है।
मृदुल के गुस्से की वजह क्या है?
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि मृदुल तिवारी को किस बात पर इतना गुस्सा आया, लेकिन उनकी भावनाएं और तंज साफ दर्शाते हैं कि घर में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनसे मृदुल का धैर्य जवाब दे गया है। मालती की लगातार नकारात्मक टिप्पणियां और अपमानजनक व्यवहार ने माहौल को गर्मा दिया है।
सलमान खान का मृदुल को लेकर सख्त रवैया
पहले के एपिसोड में सलमान खान ने मृदुल को शो में इनएक्टिव रहने और कोई खास भूमिका नहीं निभाने के लिए फटकार लगाई थी। सलमान ने कहा था, “मृदुल, जब निकलो ये शो, आप देखो। आपको खुद पे शक होगा कि मैं ये शो पे था या नहीं।” इस बात से मृदुल भावुक होकर रोने लगे थे और कहा था कि उन्होंने कभी किसी से लड़ाई नहीं की।
क्या बिग बॉस 19 में मृदुल और मालती की लड़ाई और बढ़ेगी?
आने वाले एपिसोड में मृदुल और मालती के बीच इस गंदी लड़ाई के और भी तीव्र होने की उम्मीद है। घर के अन्य सदस्य भी इस टकराव को देख हैरान रह जाएंगे। यह विवाद बिग बॉस 19 के घर के माहौल को पूरी तरह से बदल सकता है और दर्शकों के लिए एक नया ड्रामा लेकर आ सकता है।