तेनाली राम' सीरियल के सेट पर लगी भयानक आग,  जनरेटर में बिजली की समस्या के कारण हुआ हादसा

Monday, Mar 03, 2025-12:43 PM (IST)

मुंबई: रविवार को मुंबई में फिल्म सिटी में  'तेनाली राम' सीरियल के सेट पर भयानक आपर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि सेट के बाहर लगे जनरेटर में बिजली की समस्यासे लग गई जिससे कलाकारों और क्रू में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। 

PunjabKesari

इस खबर की पुष्टि करते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने फिल्म और टेलीविजन सेट पर सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा-'जब आग लगी तब सेट के बाहर रखे जनरेटर में किसी तरह की बिजली की समस्या थी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया लेकिन टीवी और फिल्म सेट पर सुरक्षा संबंधी सावधानियां अब भी चिंता का विषय हैं। फिल्म सिटी के अधिकारी और निर्माता इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ETimes TV (@etimes_tv)

 

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा- 'फिल्म और टीवी सेट पर आग और सुरक्षा प्रैक्टिस-ट्रेनिंग निश्चित रूप से जरूरी है। भगवान न करे, अगर कोई बड़ी आग लगती है, तो सेट पर जानमाल की हानि होने की संभावना है।'

कलाकारों और क्रू ने शूटिंग फिर से शुरू कर दी है, लेकिन इस बात को लेकर चिंता बनी हुई है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे या नहीं।

बता दें कि 'तेनाली राम' एक ऐतिहासिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें कृष्णा भारद्वाज लीड रोल में हैं। पंकज बेरी तथाचार्य की भूमिका में हैं और आदित्य रेड्डी राजा कृष्णदेवराय, प्रियंवदा कांत और अन्य के रोल में हैं। अपनी मजाकिया कहानी और हास्य के लिए फेमस इस शो के बहुत सारे फैंस हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News