कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर चली गोलियां, 3 दिन पहले ही कॉमेडियन ने पत्नी संग मिलकर खोला था KAP'S CAFE

Thursday, Jul 10, 2025-10:41 PM (IST)

मुंबई. भारतीय कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में कॉमेडियन ने कनाडा में अपना कैफे (KAP'S CAFE) खोला था, जिसको लेकर वो खूब चर्चा में आए थे। वहीं, अब खबर आ रही हैं कि कपिल शर्मा के उसी कैफे पर हमला हुआ है।

PunjabKesari

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, कैफे पर कई राउंड गोलीबारी की गई, हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हमले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि हरजीत सिंह लाडी ने एक कॉमेडी शो के दौरान निहंग सिखों के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।

PunjabKesari

 

हरजीत सिंह लाडी और तूफान सिंह नाम के एक अन्य व्यक्ति ने वीडियो के जरिए कपिल शर्मा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की चेतावनी दी और कहा कि माफी नहीं मांगी तो मामला और बिगड़ सकता है। दोनों ने यह भी दावा किया कि उन्होंने कई बार कपिल शर्मा के मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया। आखिरकार, उन्हें कॉमेडियन का ध्यान खींचने के लिए कनाडा में खोले नए कैफे के बाहर फायरिंग कर दी।

PunjabKesari4

हालांकि, यह साफ नहीं है कि कपिल शर्मा ने निहंग सिखों पर क्या टिप्पणी की थी। कुछ सूत्रों का अनुमान है कि यह नेटफ्लिक्स के किसी पुराने एपिसोड या किसी लाइव शो से जुड़ा हो सकता है। इस साल की शुरुआत में, निहंग नेता बाबा बलबीर सिंह ने भी कपिल शर्मा के कंटेट पर आपत्ति जताई थी।
 
PunjabKesari

3 दिन पहले ही खोला कैफे
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी गिन्नी के साथ मिलकर 3 दिन पहले ही कनाडा में पिंक थीम बेस्ड शानदार कैफे को शुरू किया है। नॉर्थ अमेरिका की सबसे बड़ी साउथ एशियन कम्युनिटीज में से एक के बीचोंबीच स्थित ये कैफे लोगों को खूब पसंद आ रहा है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News