रेड कार्पेट पर छाईं एक्ट्रेस फ्लाेंरेंस प्यू, रफल्ड मिंट चिफॉन गाउन में दिखी स्टनिंग
Tuesday, Apr 29, 2025-02:43 PM (IST)

लंदन: एक्ट्रेस फ्लाेंरेंस प्यू अपने लुक्स को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। फ्लोरेंस प्यू ने हाल ही में अपनी नई फिल्म Thunderbolts के हॉलीवुड प्रीमियर के दौरान स्टाइलिश लुक दिखाया।
यह प्रीमियर सोमवार को डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया गया।
रेड कार्पेट के लिए 29 की ऑस्कर नॉमिनी रफल्ड मिंट चिफॉन गाउन चुना जिसे उनकी स्टाइलिस्ट रेबेका कॉर्बिन-मरे ने स्टाइल किया था।
उनकी चमचमाती सिल्वर पीप-टो हील्स की झलक मिल रही थी। फ्लोरेंस प्यू के शोल्डर-लेंथ गोल्डन बालों को स्टाइल किया। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।