पूर्व फिल्ममेकर विशाल पंजाबी ने लेडीलव निक्की कृष्णन संग लिए सात फेरे, सामने आई शादी की खूबसूरत तस्वीरें

Monday, Mar 24, 2025-01:26 PM (IST)

मुंबई. शादियों का मौसम चल रहा है और एक के बाद एक कपल अपने पार्टनर संग नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब हाल ही में सेलिब्रिटी वेडिंग फोटोग्राफर और पूर्व फिल्ममेकर विशाल पंजाबी ने भी अपनी लेडीलव का सात जन्मों के लिए हाथ थाम लिया है। विशाल ने गर्लफ्रेंड निक्की कृष्णन संग शादी रचा ली है और इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर वेडिंग फोटो शेयर कर दी है।

Preview

 

विशाल पंजाबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह शादी के मंडप में अपनी दुल्हन का हाथ थामे नजर आ रहे है। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''हमारा अतीत कोई गलती नहीं था। यह तैयारी थी। 
हमारा वर्तमान संयोग नहीं है। यह संरेखण है। 
हमारा भविष्य कोई प्रश्न नहीं है। यह एक वादा है।''


View this post on Instagram

A post shared by Vishal Punjabi (@theweddingfilmer)

शादी की तस्वीर में देखा जा सकता है कि निक्की कृष्णन लाल जोड़े में दुल्हन बनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, विशाल पंजाबी ऑफ व्हाइट शेरवानी के साथ मैचिंग कलर की पगड़ी बांधे दूल्हा बने हैं।

Preview
इसके अलावा सोशल मीडिया पर विशाल निक्की की और भी शादी की तस्वीरें सामने आई है। शादी के हर फ्रेम में प्यार, खुशी और भावनाओं का अनूठा मिश्रण देखने को मिला। 

Preview

 

बता दें, विशाल और निक्की की शादी अमनबाग में हुई। तस्वीरों में दोनों को पारंपरिक और क्लासिक लुक में देखा जा सकता है। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vishal Punjabi (@theweddingfilmer)

विशाल पंजाबी वेडिंग फोटोग्राफी की दुनिया का बड़ा नाम
विशाल पंजाबी सेलिब्रिटी वेडिंग फोटोग्राफी में एक बड़ा नाम हैं। उनकी फोटोग्राफी और फिल्ममेकिंग स्किल्स के कारण कई बॉलीवुड और हाई-प्रोफाइल शादियों को उन्होंने एक अमर यादगार में बदल दिया है। अब जब वे खुद दूल्हे बने, तो यह शादी उनके और उनके चाहने वालों के लिए बेहद खास बन गई।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News