जानू तू लेट हो गई, तेरे चक्कर में..क के पीछे लिखी थी ऐसी शायरी, हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द
Tuesday, Jul 08, 2025-01:39 PM (IST)

मुंबई: ट्रकों के पीछे लिखी शायरियां तो हम सबने जरूर पढ़ी हैं। लोग Horn Ok Please छोड़कर ट्रक पर दुनिया भर का ज्ञान शायरी में लिखवा देते हैं। कुछ पर तो ऐसी फिलॉसफी लिखी होती हैं, जो आपको किताबों में भी कहीं न मिले। वहीं कुछ इतनी मज़ेदार होती हैं कि पढ़ने वाला हंसते-हंसते लोटपोट हो जाए। ऐसी शायरियां पढ़कर तो न सिर्फ पीछे चल रहे गाड़ी वालों का एंटरटेनमेंट होता है बल्कि ट्रैफिक पुलिस वाले भी खूब मज़े लेते हैं। ऐसे में इंटरनेट पर एमपी नंबर वाली एक ट्रक के पीछे लिखी मज़ेदार शायरी खूब वायरल हो रही है। इस शायरी को पढ़ ना सिर्फ लोगों ने बल्कि ट्रैफिक पुलिस ने भी पढ़कर माथा पकड़ लिया।
दरअसल, ट्रक के पीछे लिखा है, जानू तू लेट हो गई, तेरे चक्कर में तेरी सहेली सेट हो गई। इस शायरी को ट्रैफिक पुलिस वाला हंसते हुए मज़े लेकर पढ़ता है और फिर कहता है लोग ट्रक पर कुछ भी लिखवा लेते हैं। इससे भी ज्यादा मज़ेदार बात तो यह है कि शायरी के साथ ही लड़का-लड़की का हाथ पकड़ते हुए सिंबल भी लगवाया है।