पर्दे पर रिलीज़ होते ही ऑनलाइन लीक हुई Game Changer, मेकर्स को लगा बड़ा झटका

Friday, Jan 10, 2025-02:16 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर' 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, लेकिन फिल्म के रिलीज होते ही इसे एक बड़ा झटका लगा है। फिल्म का पायरेटेड वर्जन ऑनलाइन लीक हो गया है, जिससे मेकर्स को भारी नुकसान हो सकता है। यह फिल्म एस शंकर द्वारा निर्देशित है और इसके रिलीज के कुछ ही घंटों बाद इसे तमिलरॉकरज़, फिल्मीज़िला, मूवीरुलेज़, और टेलीग्राम जैसी कई टोरेंट वेबसाइटों पर एचडी क्वालिटी में उपलब्ध करा दिया गया है।

टीम के लिए यह एक बड़ी चिंता है क्योंकि पायरेसी के कारण फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'गेम चेंजर' का पायरेटेड वर्जन 240p से लेकर 1080p तक कई क्वालिटी में ऑनलाइन उपलब्ध है। 'गेम चेंजर फुल मूवी डाउनलोड' और 'गेम चेंजर एचडी डाउनलोड फ्री' जैसे कीवर्ड्स ट्रेंड हो रहे हैं, जिससे मेकर्स को लाखों-करोड़ों का नुकसान हो सकता है।

फिल्म की कहानी में राम चरण दो अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं। वे अप्पन्ना नाम के एक राजनीतिक नेता और राम नंदन नाम के एक IAS अधिकारी का रोल प्ले कर रहे हैं। राम नंदन अपने दिवंगत पिता के भ्रष्टाचार मुक्त समाज के सपने को पूरा करने के मिशन पर हैं और एक भ्रष्ट मुख्यमंत्री (एस जे सूर्या) के खिलाफ संघर्ष करते हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी के अलावा अंजलि, वेनेला किशोर, नवीन चंद्र, समुथिरकानी, श्रीकांत, प्रकाश राज, सुनील और जयराम जैसे कई अन्य कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं अदा की हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News