''घोस्ट राइडर'' फेम निकोलस केज के बेटे ने मां पर ही किया था जानलेवा हमला! कोर्ट ने सुनाई दो साल की अनोखी सजा
Saturday, Apr 05, 2025-02:09 PM (IST)

लंदन: हॉलीवुड सुपरस्टार और 'घोस्ट राइडर' फेम निकोलस केज के बेटे वेस्टन केज को लेकर एक खबर सामने आई है। लॉस एंजिल्स की कोर्ट ने वेस्टन केज को कोर्ट ने गुंडागर्दी के मामले में सजा सुनाई है। वेस्टन पर अपनी मां क्रिस्टीना फुल्टन पर हमला करने के आरोप लगे थे। हालांकि, 34 साल के वेस्टन जेल जाने से बच गए हैं। दरअसल, अदालत ने वेस्टन केज को दोषी करार करते हुए दो साल के मेंटल हेल्थ डायवर्जन प्रोग्राम की अनुमति का हवाला दिया और जेल की सजा से बच गए।
जज एनरिक मोंगुइया ने कहा कि वेस्टन उस वक्त मानसिक तनाव से गुजर रहे थे जब उन्होंने अपनी मां पर हमला किया। रोलिंग स्टोन की रिपोर्ट के मुताबिक जज ने अपने फैसले में कहा-'वेस्टन को मेंटल हेल्थ डिसऑर्डर है और यह हमले की बड़ी वजह थी। उस वक्त वह ब्रेकडाउन की हालत में थे।'
वहीं फैसला आने से पहले वेस्टन के वकील ने कोर्ट को बताया कि वेस्टन पहले से ही मेंटल हेल्थ ट्रीटमेंट ले रहे हैं। वकील ने पीपल मैगजीन से कहा, 'वेस्टन कई सालों बाद इतने अच्छे मूड में हैं। वह अब उस जगह से दूर हैं जहां वह पहले रहा करते थे। वह अब बेहतर जगह पर रह रहे हैं और जल्द ही शादी करने वाले हैं। वे लगातार प्रोग्रेस कर रहे हैं।' वकील ने यह भी कहा कि वेस्टन कोर्ट के इस फैसले से खुश हैं।
दूसरी तरफ क्रिस्टीना फुल्टन ने भी कोर्ट के फैसले का समर्थन किया। वह सुनवाई के दौरान वहां मौजूद थीं। उन्होंने कहा- '28 अप्रैल, 2024 की रात को जो हुआ, उसके लिए मैं तैयार नहीं थी। उस रात मेरे बेटे ने लगभग मेरी जान ले ली थी।' सुपरहिट फिल्म 'हार्ड ड्राइव' की एक्ट्रेस ने दावा किया कि वह वेस्टन के पास पहुंची तो वह 'गुस्से में' था और मैनिएक जैसा बर्ताव कर रहा था।
म्यूजिशियन वेस्टन केज पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी मां और 57 साल की एक्ट्रेस क्रिस्टीना पर अपार्टमेंट के बाहर 'झपट्टा मारा' और उन पर हिंसक हमला किया।