स्टाइलिश लुक में न्यूयाॅर्क की सड़कों पर स्पाॅट हुईं गिगी हदीद, शाॅर्ट हेयर्स में परफेक्ट दिखी हसीना
Friday, Mar 15, 2024-04:35 PM (IST)
लंदन: अमेरिकन फैशन मॉडल गिगी हदीद अपने फैशन स्टेंटमेंट को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। माॅडल की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं। हाल ही में गिगी को न्यूयाॅर्क की सड़कों पर स्पाॅट किया गया।
इस दौरान हसीना ऑल ब्लैक लुक में दिखीं। लुक की बात करें तो गिगी ब्लैक टाॅप, स्किनफिट जैगिंग और मैचिंग कोट में स्टाइलिश दिख रही हैं। मिनिमल मेकअप, ब्लैक शेड्स हसीना के लुक परफेक्ट बना रही हैं।
इसके साथ ही गिगी का न्यू हेयरकट यानि शाॅर्ट हेयर्स उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। गिगी न्यूयाॅर्क की सड़क पर स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रही हैं।