बाप रे बाप! हरी मिर्च को होंठो पर घिसती दिखी लड़की,तरकीब ऐसी कि नहीं पड़ेगी लिप फिलर की जरूरत

Monday, Dec 09, 2024-04:54 PM (IST)

मुंबई: फेशन हो या मेकअप, आजकल इंटरनेट पर हर तरह की वीडियो वायरल हो रही हैं। कोई अजीबो-गरीब फैशन कर रहा है तो कुछ लोग तो अपने चेहरे पर फिर्लर और सर्जरी करवा कर रहे हैं लेकिन अगर हम कहें कि आप मिर्च की मदद से लिप फिलर करवा सकते हैं वो भी फ्री में तो! जी हां, ब्यूटी के ट्रेंड में एक और ट्रीक ऐड हो गई है जिसमें लड़कियां अपने होंठों पर हरी मिर्च घिस रही हैं और नेचुरली फिलर वाले लिप्स पा रही हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SHUBHANGI ANAND 🧿👑 (@shubhangi_anand__)


इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसमें एक लड़की किसी फंक्शन के लिए लहंगा पहने तैयार है। वह अपने होंठों को उभारने के लिए हरी मिर्च का इस्तेमाल कर रही है। लड़की ने एक हरी मिर्च को दो भाग में काटा और अपने होंठों पर घिसने लगी। मिर्च लगने के कारण उनके होंठ सूज गए और देखने में ऐसा लग रही था जैसे लिप फिलर किया हो। लिप्स पर मिर्च घिसने के बाद ब्राउन लिप लाइनर का इस्तेमाल किया और ग्लॉस के साथ होंठों को बहुत ही खूबसूरत बना दिया। वैसे तो ये रिस्की है लेकिन आप भी इस ट्रिक को ट्राई कर सकते हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News