रक्षाबंधन पर 'गदर 2' के 'तारा सिंह' के लिए उमड़ा बहनों का प्यार, सनी देओल की कलाई पर बांधी राखी
Wednesday, Aug 30, 2023-11:38 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म 'गदर 2' की रिलीजिंग के बाद से सनी देओल लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर को हर तरफ से फैंस का भर-भरकर प्यार मिल रहा है। वहीं अब रक्षाबंधन के मौके पर बहनों का 'तारा सिंह' के लिए खूब प्यार उमड़ा। छोटी बच्चियों से लेकर बड़ी महिलाओं ने एक्टर की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान एक्टर भी काफी खुश नजर आए। महिला फैंस संग सनी देओल की राखी सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सनी देओल अपने फैंस से मुखातिब होते नजर आ रहे हैं।
महिला फैंस से राखी बंधवाते वक्त एक्टर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
एक्टर ने बड़े ही प्यार से लड़कियों से राखी बंधाई और उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं।
इसके अलावा 'तारा सिंह' ने छोटी बच्चियों और स्कूली छात्राओं से भी राखी बंधवाई और उन पर खूब प्यार बरसाया।
बता दें, सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2, 11 अगस्त को पर्दे पर रिलीज हुई थी, जिसने अब तक 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है।