Good News: पहले बच्चे के पिता बनने जा रहे ध्रुव राठी, तस्वीरें शेयर कर दिखाया पत्नी का बेबी बंप
Wednesday, Jul 10, 2024-11:07 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. फेमस यूट्यूबर और व्लॉगर ध्रुव राठी की ओर से खुशखबरी है। वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। यह खुशखबरी उन्होनें अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को दी है और पत्नी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिमसें वह बेबी बंप के साथ पोज दे रही हैं।
ध्रुव राठी ने 9 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पत्नी जूली के साथ तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा- सितंबर महीने में बेबी राठी इस दुनिया में कदम रखने जा रहा है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ध्रुव की पत्नी ग्रे कलर की बॉडीकोन ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर अलग ही प्रेग्नेंसी ग्लो देखने को मिल रहा है और पेरेंट्स बनने के लिए कपल काफी एक्साइटड नजर आ रहा है।
बतै दें, ध्रुव राठी ने नवंबर 2021 में ऑस्ट्रिया के विएना में गर्लफ्रेंड जूली एलबीआर से शादी की थी। शादी के बंधन में बंधने से पहले दोनों कई साल तक एक दूसरे को डेट किया था। वहीं, अब वेडिंग के 3 साल बाद यह कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने को तैयार है।