Unseen Pics: ''साथ निभाना साथिया'' की ''गोपी बहू'' ने भूत शुद्धि विवाह से शेयर की तस्वीरें,साड़ी और टेंपल ज्यूलरी में खूबसूरत दिखीं जिया मानेक
Tuesday, Aug 26, 2025-01:26 PM (IST)

मुंबई: जिया मानेक आज भी अपने मशहूर किरदार 'गोपी बहू' (साथ निभाना साथिया) के लिए जानी जाती हैं। सालों में उन्होंने कई रोल निभाए लेकिन दर्शकों के दिलों में उनकी पहचान आज भी भोली-भाली गोपी के रूप में है। जहां उनके फैंस उनकी प्रोफेशनल लाइफ़ पर नज़र रखते हैं वहीं जिया अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर काफी प्राइवेट रहती हैं। हाल ही में जिया मानेक ने अपने को-एक्टर वरुण जैन से शादी रचाई। ये शादी इतनी प्राइवेट थी कि जब उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की तब ही खुलासा हुआ।
वहीं अब जिया मानेक ने अपनी योगिक वेडिंग सेरेमनी की कुछ और तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों में जिया येलो कलर की सुनहरी बॉर्डर वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनके लुक को टेम्पल ज्वेलरी ने और निखार दिया।जिया के लुक की खास झलक उनकी पारंपरिक मेहंदी भी थी, जिसमें कमल फूल और अन्य डिज़ाइन्स बने थे।
पहली तस्वीर में जिया अपने पति वरुण जैन के साथ कैंडिड स्माइल देती नज़र आईं। दूसरी तस्वीर में वरुण ने जिया को गले लगाया और यह पल वाकई बेहद खूबसूरत था।
इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने लिखा-'वेलियंगिरी हिल्स की पावन गोद में… शुद्धता और शांति से भरे इस दिव्य वातावरण में, कृपा, आनंद और कृतज्ञता में डूबे हुए, हम स्वयं को धन्य महसूस कर रहे थे जब हमने इस सरल, गहन और पवित्र भूत शुद्धि विवाह प्रक्रिया को पूरा किया। जो हमारे प्रियजन इस विवाह का हिस्सा नहीं बन पाए—यह जान लीजिए कि आपकी दुआएं, शुभकामनाएँ और आशीर्वाद हर कदम पर हमारे साथ थे। शब्दों से परे आभारी हैं।' 🙏✨
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिया और वरुण की दोस्ती काम करते-करते गहरी होती गई। जल्द ही यह दोस्ती एक मजबूत रिश्ते की नींव बन गई और दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे हालांकि, इस कपल ने अपने रिश्ते को हमेशा बेहद प्राइवेट रखा। उन्होंने कभी पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन (PDA) नहीं किया और न ही मीडिया के सामने अपने रिश्ते पर बात की। यहां तक कि उन्हें कभी इवेंट्स या डिनर डेट्स पर भी साथ नहीं देखा गया।