वेस्ट्रन ड्रेस में फिर छाई गोविंदा की 40 साल की भांजी, अदाओं से ज्यादा हीरे का मंगलसूत्र लूट गया महफिल

Thursday, Jul 10, 2025-04:10 PM (IST)


मुंबई:गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है। शादी के बाद से ही वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गई हैं और अपने लुक्स से सबका दिल जीत लेती हैं।

PunjabKesari

हाल ही में आरती ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं। जहां भले ही वह वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही हैं, लेकिन अपने सुहाग की निशानी पहनना नहीं भूलीं। इन लेटस्ट तस्वीरों में उनके डायमंड मंगलसूत्र पर भी सबकी नजरें अटक गई।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो आरती आरती यहां पर्पल कलर की Starin लेबल की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं जिसे मिडी लेंथ और फुल स्लीव्स के साथ डिजाइन किया गया। कंधों से उठी हुई बैलून स्लीव्स शानदार लगी और वेस्ट पर प्लेन बेल्ट जैसे डिजाइन देर स्कर्ट में दोनों साइड में प्लीट्स डाली हैं। 

PunjabKesari

उन्होंने जूलरी में कुछ एक्स्ट्रा न करते हुए बस सिल्वर हूल्स और बीट्स वाला ब्रेसलेट वियर किया। आरती हमेशा की अपने संस्कारी रूप से दिल जीत लेती हैं, तो यहां वेस्टर्न लुक के साथ उनका मंगसूत्र पहनना लोगों को पसंद आया। जिसके सेंटर में बड़ा-सा डायमंड लगा है, तो राउड आउटलाइन पर छोटे-छोटे डायमंड लगे हैं। इसके पहलेअपनी मालदीव वेकेशन के दौरान भी आरती हाथ में ब्रेसलेट वाला मंगलसूत्र पहनकर लोगों का दिल जीत गई थीं।

PunjabKesari

हेयरस्टाइल की बात करें तोमिडिल पार्टीशन के साथ उन्होंने फ्लिक्स निकाले और हाफ बालों को बो क्लिप लगाकर पिनअप कर लिया। वहीं, ओपन हेयर को दिया वैवी टच कमाल का लगा। इसके अलावा पिंकिश टोन मेकअप भी ऑन पॉइंट रहा और आरती का स्टाइलिश अंदाज फैंस को फिदा कर गया।

PunjabKesari

आरती ने अपनी छत पर ये खूबसूरत फोटोशूट प्लान किया। जहां वह कभी किताब पढ़ती नजर आ रही हैं, तो भी फूल या झूले के साथ पोज दिए। 


PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News