'वर्कआउट करने के कारण...', गोविंदा की बिगड़ी तबीयत पर पत्नी सुनीता अहुजा ने दिया हेल्थ अपडेट
Saturday, Nov 15, 2025-11:30 AM (IST)
नेशनल डेस्क : बॉलीवुड एक्टर गोविंदा हाल ही में अपने घर पर अचानक बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने शुरुआती जांच की और स्थिति स्थिर होने पर अगले दिन उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया। इस घटना के बाद फैन्स लगातार उनकी सेहत को लेकर चिंतित थे। अब उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने खुद एक्टर की तबीयत पर विस्तृत जानकारी दी है।
क्यों बेहोश हुए थे गोविंदा?
सुनीता आहूजा ने अपने नए यूट्यूब व्लॉग में बताया कि गोविंदा अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि 'एक्टर अपनी आने वाली फिल्म 'दुनियादारी' की तैयारी में काफी मेहनत कर रहे थे। उसी दौरान ज़रूरत से ज़्यादा वर्कआउट करने के कारण उन्हें थकावट हो गई और वह अचानक बेहोश हो गए, फिलहाल वह बिल्कुल ठीक हैं और किसी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है।' सुनीता ने यह भी बताया कि उन्हें हॉस्पिटल वाली जानकारी मीडिया से हुई बातचीत के दौरान मिली थी।
अस्पताल पहुंचने की पूरी कहानी
सूत्रों के मुताबिक, घर पर बेहोश होने के बाद डॉक्टर से फोन पर सलाह ली गई और प्रारंभिक दवाइयां दी गईं। हालांकि, रात करीब 1 बजे एहतियातन उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा ताकि पूरी जांच की जा सके। अगले दिन गोविंदा को डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पताल से बाहर आने के बाद एक्टर ने मीडिया से भी बात की। वे ब्लेज़र, टर्टल नेक टी-शर्ट और सनग्लासेस में नजर आए और पूरी तरह नॉर्मल दिखे। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी क्षमता से ज्यादा ट्रेनिंग कर ली थी, जिसके चलते यह हालत बनी। गोविंदा ने कहा, 'योग और प्राणायाम बहुत फायदेमंद हैं। मैं खुद इसका लाभ ले रहा हूं। सभी को इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।ट
गोविंदा का वर्क फ्रंट
लंबे समय बाद गोविंदा फिल्म 'दुनियादारी' से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फैन्स उनकी कमबैक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
