काला चश्मा लगाकर दादी अम्मा ने भोजपूरी गाने पर किया गजब डांस, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Wednesday, May 15, 2024-05:32 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम.  आज कल की जनरेशन के लोगों पर सोशल मीडिया पर रील्स बनाने और देखने का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। इंस्टा रील्स पर बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के वीडियो आए दिन खूब वायरल होते हैं। ऐसे ही एक दादी अम्मा का डांस करते का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह चश्मा लगाकर अपना स्वैग दिखा रही हैं।

PunjabKesari


वीडियो में अम्मा को साड़ी पहने हुए हैं और उन्होंने काला चश्मा लगाया हुआ है। इस दौरान वो भोजपुरी गाने पर मस्त होकर डांस कर रही हैं। दादी का ये अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और वे कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। 

 

View this post on Instagram

A post shared by ❤︎𝑴𝑬𝑴𝑬 & 𝑪𝑶𝑴𝑬𝑫𝒀🤩😅❤︎ (@dramebaazchhori99)

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- परिस्थिति चाहे जैसी भी हो हमेशा हंसना चाहिए। वहीं दूसरे ने लिखा- दादी आज वायरल होकर ही रहेगी। एक ने लिखा- जिसकी मस्ती जिंदा है उसकी हस्ती जिंदा है। अन्य ने लिखा- दादी डिस्को डांस कर रही है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News