दुल्हन ने रखा ससुराल में पहला कदम, दुकानदार दूल्हे को आ गया ग्राहक का फोन, शुरू हो गई बिजनेस की बात

Friday, May 09, 2025-04:17 PM (IST)

मुंबई: अक्सर लोग सोचते हैं कि जो व्यक्ति दुकान या छोटा-मोटा बिजनेस करता है उसकी ज़िंदगी बड़ी आसान होती है। सुबह दुकान खोलो, शाम को बंद करो, बिना किसी तनाव के लेकिन सच तो ये है कि छोटे व्यापारियों की मेहनत और जिम्मेदारियां कम नहीं होतीं। शादी-ब्याह, तीज-त्योहार तक में दुकानदार अपने काम को लेकर अलर्ट रहता है। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक दुकानदार अपनी ही शादी के तुरंत बाद भी बिजनेस मोड में नजर आता है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दाई के बाद जब खुशबू पहली बार ससुराल पहुंचती हैं, तो उनका स्वागत बड़े पारंपरिक ढंग से होता है। घर में दूल्हा-दुल्हन की आरती हो रही होती है, तभी दूल्हे के पास एक फोन कॉल आता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by khushboo (@imkhushboo__2.o)

 बता दें कि, आश्रय एक दुकान के मालिक हैं और यह कॉल एक ग्राहक का होता है। फोन उठाते ही दूल्हा बड़े ही आराम से कहता है- 'आज दुकान बंद है, कल खुलेगी।' फिर ग्राहक कुछ पूछता है तो दूल्हा कहता है - '180.' ये बातचीत सुनकर उनके घरवाले हंसने लगते हैं। यहां तक कि पास खड़ी नई नवेली दुल्हन खुशबू भी मुस्कुराने लगती हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News