शादी की रस्मों के बीच फोन पर बिजनेस की बात करने लगा दूल्हा,देखते ही भड़क गई दुल्हन
Saturday, Mar 29, 2025-04:27 PM (IST)

मुंबई: कुछ लोग में काम के प्रति इतनी लगन होती हैं कि वे किसी भी परिस्थिति में अपने काम से समझौता नहीं करते। कुछ लोग तो अपनी शादी के दिन भी अपने फोन पर बिज़ी नजर आते हैं। इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिसमें एक दूल्हे को शादी की रस्मों के बीच में फोन पर बात करते हुए देखा जा सकता है जिससे दुल्हन नाराज हो जाती है जिसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक रिश्तेदार शादी के दौरान दूल्हे को फोन देता है। उसे एहसास होता है कि यह एक ज़रूरी कॉल है, इसलिए वह फोन उठाता है। दुल्हन यह देखकर उसे घूरती है और फिर गुस्से से इशारा करती है फिर वह उसके हाथ से फोन छीन लेती है और कॉल काट देती है। दुल्हन के इस रिएक्शन से लोग काफी खुश हैं और अपने विचार ऑनलाइन शेयर कर रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि एक जरूरी बिजनेस कॉल की वजह से दूल्हे ने ऐसा किया।