गुलशन देवैया करेंगे तमिल में डेब्यू, आर. माधवन के साथ क्राइम ड्रामा सीरीज ‘लेगेसी’ में आएंगे नजर

Thursday, Nov 13, 2025-03:23 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कन्नड़ सिनेमा में अपनी पहली फिल्म की बड़ी सफलता के बाद, बहुमुखी अभिनेता गुलशन देवैया अब अपने तमिल डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वे जल्द ही बहुप्रतीक्षित क्राइम ड्रामा सीरीज़ ‘लेगेसी’ में नज़र आने वाले हैं। इस सीरीज़ का निर्देशन चारुकेश शेखर ने किया है और इसे कल्याण शंकर ने स्टोन बेंच प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया है। यह सीरीज़ सत्ता, नैतिकता और बदले की एक रोमांचक कहानी पेश करेगी।

इस सीरीज़ में आर. माधवन, गौतम कार्तिक, अभिषेक बनर्जी और गुलशन देवैया जैसे शानदार कलाकार एक साथ काम कर रहे हैं, जिससे दर्शकों को अलग-अलग भाषाओं के सिनेमा का बेहतरीन संगम देखने को मिलेगा। हाल ही में इसका आधिकारिक पोस्टर जारी किया गया, जिसमें गुलशन देवैया एक मज़बूत पुलिस अधिकारी के किरदार में दिखाई दे रहे हैं - यह उनके करियर का एक नया और रोमांचक अध्याय साबित होने वाला है।

अपनी खुशी साझा करते हुए गुलशन देवैया ने कहा, “लेगेसी मेरे लिए एक शानदार मौका है कि मैं अपने करियर में भाषाई विविधता खोज सकूं। करीब 14 साल तक सिर्फ हिंदी फिल्मों में काम करने के बाद, अब मुझे लगता है कि मैं थोड़ा और आगे बढ़कर कुछ नया करने के लिए तैयार हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं आर. माधवन, निमिषा, अभिषेक, गौतम कार्तिक, श्री व्यापुरी और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के अन्य प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा कर रहा हूं। इस सीरीज़ में मैं एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहा हूं, जो अपने फर्ज़, परिवार और खुद के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है। ‘लेगेसी’ का अनुभव मेरे लिए बेहद संतोषजनक रहा है, और मैं चेन्नई जाकर इसका आखिरी शेड्यूल पूरा करने के लिए उत्सुक हूं।”

‘लेगेसी’ के साथ गुलशन देवैया एक बार फिर यह साबित करने जा रहे हैं कि वे भारतीय सिनेमा के सबसे बहुमुखी और प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक हैं। यह सीरीज़ तमिल सिनेमा की गहराई और भारतीय दर्शकों की व्यापक पसंद को जोड़ते हुए साल की सबसे चर्चित रिलीज़ में से एक बनने जा रही है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए