न्यूयॉर्क की सड़कों में छाया हैली बीबर के हुस्न का जादू, ब्लेज़र के नीचे टॉपलेस होकर जस्टिन बीबर की बीवी ने दिखाया बोल्ड लुक
Saturday, Sep 06, 2025-02:42 PM (IST)

लंदन: सिंगर जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। शुक्रवार को हैली को न्यूयाॅर्क सिटी में स्पाॅट किया गया जहां उनका बोल्ड लुक देखने को मिला। हसीना ने स्लिंकी ब्लेज़र के नीचे टॉपलेस लुक अपनाया।28 साल की ब्यूटी ने सिल्वरी-ग्रे जैकेट एक को-ऑर्ड सेट था जिसे मैचिंग वाइड-लेग पैंट्स के साथ पेयर किया गया था, जिनमें हल्की बेल-शेप थी।
उन्होंने अपने मॉडर्न सूट को ब्लैक थॉन्ग हील्स के साथ कोऑर्डिनेट किया। हैली ने इस हॉट लुक को उतने ही सेंशुअल हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया।
उन्होंने अपने सुनहरे-भूरे बालों को बीच से पार्ट किया और हल्की टेक्सचर्ड स्टाइल में खुला छोड़ा।
शुक्रवार रात के आउटिंग के लिए,इस स्किनकेयर एंटरप्रेन्योर ने अपने आई मेकअप को आउटफिट से मैच किया और अपने गालों पर मौव टोन का ब्लश लगाया जो उनके मैट लिपस्टिक के साथ खूबसूरती से मेल खा रहा था। फैंस हैली की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।