तलाक की खबरों के बीच न्यूयाॅर्क में स्पाॅट हुए जस्टिन-हैली,डीप नेक ड्रेस में स्टाइलिश दिखीं हसीना
Saturday, Feb 08, 2025-01:54 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_53_368665917haileybieberjustinbiebe.jpg)
लंदन: कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन ही खबर आई थी कि जस्टिन बीबर की लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा। जस्टिन बीबर का अपनी पत्नी हैली से जल्द तलाक हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तलाक जस्टिन को काफी महंगा पड़ सकता है क्योंकि हैली उनसे 300 मिलियन डॉलर यानि 2600 करोड़ की एलिमनी ले सकती हैं।
इन सबके बीच हैली और जस्टिन को न्यूयाॅर्क में स्पाॅट किया गया। हेली ने अपने लुक के लिए डीप नेक ब्लैक पिनस्ट्राइप ब्लेज़र और सेक्सी मिनीस्कर्ट चुनी। उन्होंने अपने आउटफिट को शीयर टाइट्स और डिज़ाइनर सनग्लासेस के साथ पूरा किया। वहीं जस्टिनओवरसाइज़्ड ब्लैक ज़िप-अप स्वेटशर्ट, बैगी ब्लैक पैंट्स, अनोखे चंकी शूज़ और नीऑन येलो बीनी में नजर आए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
सूत्र के मुताबिक हैली ने तलाक का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वह जस्टिन की नशे की आदतों से परेशान हैं कुछ समय पहले सिंगर की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वे एक बोंग का इस्तेमाल करते हुए नजर आए थे।
कहा जा रहा है कि जब हैली ने जस्टिन से शादी की थी तब सिंगर ने उनसे वादा किया था कि वे शादी के बाद नशे से दूर रहेंगे हालांकि बाद में उन्होंने यह वादा तोड़ दिया। जस्टिन के इस बर्ताव चलते ही हैली ने तलाक का फैसला लिया है ताकि वे खुद का और बच्चे का फ्यूचर सिक्योर कर सकें।
गौरतलब है कि दोनों 2015 से रिलेशनशिप में थे लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। फिर जस्टिन बीबर ने 7 जुलाई 2018 को मॉडल हैली बाल्डविन से सगाई कर ली थी। इसके बाद दोनों ने नवंबर 2018 में शादी करने के बाद 2019 में एक बार फिर परिवार और दोस्तों के लिए साउथ कैलिफोर्निया में वेडिंग की थी। साल 2024 में कपल ने प्यारे से बेटे का स्वागत किया था।