पार्टी में पति संग हेली बीबर का LipKiss, हाथ में बीयर की बोतल और शर्टलेस होकर Justin Bieber ने दोस्तों संग मचाया धमाल

Saturday, Jul 26, 2025-04:08 PM (IST)

लंदन: हॉलीवुड स्टार जस्टिन बीबर और हैली बाल्डविन अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती है। बीते दिनों इस कपल के रिश्ते की बीच खट्टास आने की खबरें सामने आई थी हालांकि शुक्रवार को जस्टिन और हैली ने Bird Street Club में सिंगर के नए रिकॉर्ड की लिसनिंग पार्टी अटेंड की जहां दोनों जमकर धमाल मचाते दिखे। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। 

PunjabKesari


इस तस्वीर में शर्टलेस जस्टिन हैली को दोनों हाथों से कसकर थामे नजर आ रहे हैं। दोनों एक प्यारा सा लिपलाॅक शेयर कर रहे हैं। हैली बीबर आंखें बंद किए एक क्रॉप्ड ब्लैक हॉल्टर टॉप में नजर आईं, उनके हाथ में एक पीले रंग का कैन ड्रिंक और मोबाइल फोन था। वहीं दूसरी ओर, जस्टिन बीबर ने अपने टैटू वाले बाजुओं को दिखाते हुए सिर्फ सफेद बास्केटबॉल शॉर्ट्स पहने थे, जिनके ऊपर उन्होंने ढीली डेनिम जीन्स शॉर्ट्स डाल रखी थी। इस लम्हे ने यह जताने की कोशिश की कि उनके बीच सब कुछ ठीक है, भले ही जस्टिन के गानों में उनकी शादी की जटिलताओं का जिक्र हो चुका हो।

PunjabKesari

 

एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में जस्टिन बीबर हैली को पीछे से थामे हुए नजर आए, वहीं हैली ने प्यार से अपना हाथ उनके हाथ पर रखा हुआ था।

PunjabKesari

एक अन्य तस्वीर में हैली बीबर अपने पति को प्यार भरी नजरों से निहारती हुई दिखीं जबकि जस्टिन अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे।

PunjabKesari

इस दौरान जस्टिन को शर्टलेस पार्टी में घूमते हुए देखा गया, उनके हाथ में बीयर का कैन था।ये तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि भले ही उनके रिश्ते में उतार-चढ़ाव आए हों लेकिन दोनों के बीच की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री अब भी बेहद मजबूत है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News