न्यूयाॅर्क की सड़कों पर छाई हैली बीबर,''मिसेज बीबर'' के स्टाइलिश लुक ने जीता फैंस का दिल
Friday, Jan 31, 2025-02:52 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_14_51_163261373ss.jpg)
लंदन: पाॅप स्टार जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में हैली को न्यूयाॅर्क की सड़कों पर स्पाॅट किया गया। इस दौरान उनका स्टाइलिश लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो 28 साल की सुपरमॉडल हैली ने विंटर लुक अपनाया था।
उन्होंने कैरामेल रंग की साबर जैकेट को बेज शर्ट, डार्क स्लैक्स और ब्लैक स्क्वायर-टो बूट्स के साथ पेयर किया था। उन्होंने बेज-टोन्ड मेकअप और कॉपर शेड की लिपस्टिक लगा रखी थी। उनके हाइलाइटेड बाल खुले थे और उन्होंने स्टाइलिश ब्लैक नैरो सनग्लासेज पहने हुए थे।
उनकी डायमंड एंगेजमेंट रिंग, जो जस्टिन ने उन्हें दी थी, उनकी उंगली में चमक रही थी जबकि उन्होंने पर्ल व्हाइट मैनीक्योर भी फ्लॉन्ट किया। उन्होंने हाथ में काॅफी मग थाम रखा था। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।