Happy Birthday Parineeti Chopra: MBA के बाद भी नहीं मिली नौकरी, बनीं रानी मुखर्जी की PA, आज बॉलीवुड की करोड़पति क्वीन!

Wednesday, Oct 22, 2025-02:55 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपने शानदार अभिनय और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस से उन्होंने इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि ग्लैमर और शोहरत से पहले परिणीति का सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है। 

MBA की पढ़ाई के बाद भी नहीं मिली नौकरी
परिणीति चोपड़ा ने अपनी स्कूली पढ़ाई अंबाला से पूरी करने के बाद इंग्लैंड की मशहूर यूनिवर्सिटी से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल हॉनर्स की डिग्री ली। उन्होंने अपना करियर इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने के इरादे से शुरू किया था। लेकिन जब दुनिया भर में आर्थिक मंदी आई, तो उन्हें विदेश में नौकरी नहीं मिल पाई और उन्हें भारत लौटना पड़ा।

शुरुआत हुई यशराज फिल्म्स की PR टीम से
भारत लौटने के बाद परिणीति ने यशराज फिल्म्स में बतौर पब्लिक रिलेशंस कंसल्टेंट काम करना शुरू किया। यहां काम करते हुए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की कार्यप्रणाली को करीब से देखा और समझा। यहीं से उनकी दिलचस्पी कैमरे के सामने आने की तरफ बढ़ी।

एक दिन बनीं रानी मुखर्जी की असिस्टेंट
अपने करियर की शुरुआत में उन्हें एक खास मौका तब मिला, जब उन्होंने बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ एक दिन बतौर असिस्टेंट काम किया। परिणीति ने इस अनुभव को नेहा धूपिया के टॉक शो में साझा किया था। उन्होंने बताया कि रानी के साथ काम करके उन्हें समझ आया कि एक्ट्रेस बनने के लिए सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि अनुशासन, मेहनत और समझदारी भी जरूरी होती है।

पहली फिल्म से मिली पहचान
यशराज फिल्म्स में काम करने के दौरान ही फिल्ममेकर मनीष शर्मा की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने परिणीति को फिल्म ‘लेडीज़ वर्सेज रिकी बहल’ (2011) में एक सपोर्टिंग रोल में कास्ट किया। इसके बाद परिणीति ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 'इश्कज़ादे', 'शुद्ध देसी रोमांस', 'हंसी तो फंसी', 'संदीप और पिंकी फरार' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय की खूब सराहना हुई।

अब हैं करोड़ों की मालकिन
आज परिणीति चोपड़ा न सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक सिंगर और पब्लिक फिगर के तौर पर भी लोकप्रिय हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह कई ब्रांड एंडोर्समेंट करती हैं और करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। फिल्मों के अलावा वह सोशल वर्क और पर्यावरण जागरूकता जैसे अभियानों से भी जुड़ी हुई हैं।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News