एक गई तो दूसरी....इस माॅडल के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए हार्दिक पंड्या ! वायरल वीडियो में झलक देख उड़े प्यार के चर्चे
Tuesday, Sep 16, 2025-10:47 AM (IST)

मुंबई: इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं हैं। हार्दिक पंड्या ने र्बियाई मूल की पत्नी नताशा स्टांकोविक से शादी रचाई थी। दोनों का एक बेटा भी हैं। शादी के कुछ सालों बाद हार्दिक का नताशा से तलाक हो गया। इसके बाद हार्दिक मॉडल जैस्मीन वालिया के साथ रिलेशनशिप में आए। भले ही दोनों ने रिश्ते पर कोई बात नहीं की थी लेकिन दोनों का हाॅलीडे पर जाना और माॅडल का क्रिकेटर का मैच देखना कई हिंट दे गया।लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चल पाया।
अब हार्दिक जिंदगी में एक और लड़की की एंट्री हो चुकी है। दिलचस्प बात ये है कि इस बार भी हार्दिक का दिल एक मॉडल पर ही आया है। जी हां, क्रिकेट ग्राउंड पर चौके-छक्के उड़ाने वाले हार्दिक अपने दिल के मैदान पर भी नए-नए शॉट्स खेलते नजर आ रहे हैं। तो चलिए, मिलिए उस नई मॉडल से जिसने इस बार हार्दिक पंड्या को प्यार की पिच पर क्लीन बोल्ड किया।
ये अफवाह है कि हार्दिक मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं। इस अफवाह के बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक के लिए नई टूर्नामेंट नई गर्लफ्रेंड जैसे कमेंट किए जा रहे हैं। हार्दिक पंड्या और महिका शर्मा को लेकर डेटिंग की अफवाह रेडिट थ्रेड पर किए गए एक पोस्ट के बाद शुरू हुआ है। इस पोस्ट में महिका एक सेल्फी ले रही हैं। तस्वीर में उनके पीछे जो एक आकृति बन रही है वह हार्दिक जैसे लग रहा है।
इसके अलावा उनके एक दूसरे पोस्ट में उन्होंने 33 से जुड़ा पोस्ट किया है। हार्दिक भी 33 नंबर की जर्सी पहनते हैं। महिका की इंस्टाग्राम स्टोरिज से पता लगता है कि वह इस वक्त दुबई में ही हैं, जहां एशिया कप चल रहा है।फिर क्या था महिका और हार्दिक को लेकर बातें होने लगी।हार्दिक पंड्या और महिका इंस्टाग्राम पर भी एक दूसरे को फॉलो करते हैं। इसके अलावा दोनों एक-दूसरे के कई पोस्ट को भी लाइक किया है। इसकी वजह से भी दोनों के डेटिंग की अफवाहों को और बल मिला है।
महिका शर्मा की बात करें तो वह पेशे एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने इकोनॉमिक्स और फाइनेंस की पढ़ाई की है। महिला कई कई म्यूजिक वीडियो, इंडी फिल्मों के अलावा तनिष्क, वीवो, और यूनिक्लो जैसे ब्रांड्स के एंडोर्समेंट में भी दिख चुकी हैं। महिका ने मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे और तरुण ताहिलियानी जैसे डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक भी किया है।