PAK एक्ट्रेस ने हर्षवर्धन के साथ काम न करने के फैसले को बताया ''PR स्ट्रेटजी'' तो बोले एक्टर - ''कोई मेरे देश की इज्जत पर हमला करेगा तो ...

Monday, May 12, 2025-01:43 PM (IST)

मुंबई: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर करारा प्रहार किया। भारत के  ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन ने कायरता भरा बताया था। एक्ट्रेस के इस पोस्ट का बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने करारा जवाब दिया जिन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ 'सनम तेरी कसम' में काम किया था। उन्होंने भारत को लेकर मावरा के पोस्ट को देखने के बाद 'सनम तेरी कसम 2' में मावरा के साथ काम करने से मना कर दिया। हर्षवर्धन के इस फैसले से मावरा इतनी बौखला गईं कि अब उन्होंने खुलेआम अभिनेता पर अपनी बौखलाहट निकालना शुरू कर दिया। एक्ट्रेस इसे 'PR स्ट्रैटजी' बताने लगीं और उन पर अटेंशन पाने का आरोप लगाने लगी। मावरा के इस कमेंट पर हर्षवर्धन फिर भड़क उठे और उन्हें करारा जवाब दिया। आइए जानते हैं पूरा वाक्या..

PunjabKesari

विवाद तब शुरू हुआ जब हर्षवर्धन राणे ने हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए ऐलान किया कि अगर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन सनम तेरी कसम के सीक्वल में शामिल होती हैं तो वे इसमें काम नहीं करेंगे। उनका यह बयान मावरा के वायरल हो रहे पोस्ट के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने 7 मई को भारत के जवाबी हवाई हमलों- 'ऑपरेशन सिंदूर' की निंदा की थी। इस मिशन के तहत भारतीय सेना की ओर से 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी लॉन्चपैड को निशाना बनाया था। 

PunjabKesari

अपनी पिछली पोस्ट में मावरा ने भारत की प्रतिक्रिया की आलोचना करते हुए लिखा था, "हम सभी विस्फोटों की आवाजें सुन सकते हैं, मेरे देश में बच्चे एक अनुचित कायरतापूर्ण हमले के कारण मारे गए, निर्दोष लोगों की जान चली गई... मेरे सशस्त्र बलों द्वारा की गई मुंहतोड़ प्रतिक्रिया ने कल रात आपके देश में उन्माद पैदा कर दिया।"

 पाक एक्ट्रेस ने लिखा- 'जिस व्यक्ति से मुझे बुनियादी सामान्य ज्ञान की उम्मीद थी, वह गहरी नींद से उठकर एक पीआर रणनीति लेकर आया है...जबकि हमारे देश युद्ध में हैं, आप यह सब लेकर आए हैं? ध्यान आकर्षित करने के लिए एक पीआर बयान? कितने अफसोस की बात है!'

PunjabKesari

 

अब मावरा के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हर्षवर्धन ने लिखा- 'यह पर्सनल अटैक की कोशिश की तरह लग रहा था। सौभाग्य से, मेरे पास ऐसे प्रयासों को नजरअंदाज करने की सहनशीलता है लेकिन मेरे देश की गरिमा पर किसी भी हमले के लिए मेरे पास जीरो टॉलरेंस है। एक भारतीय किसान अपनी फसल से अवांछित खरपतवार को उखाड़ देता है - इसे निराई कहते हैं। किसान को इस काम के लिए किसी पीआर टीम की जरूरत नहीं होती, इसे सामान्य ज्ञान कहते हैं। मैंने बस पार्ट 2 से हटने की पेशकश की। मुझे उन व्यक्तियों के साथ काम न करने का पूरा अधिकार है जो मेरे देश के कार्यों को 'कायरतापूर्ण' कहते हैं।'

उन्होंने आगे लिखा- "उनकी स्पीच में इतनी नफरत थी, इतनी सारी व्यक्तिगत टिप्पणियां। मैंने कभी उनका नाम नहीं लिया या उन्हें बुरा-भला नहीं कहा। एक महिला के तौर पर उनकी गरिमा पर हमला नहीं किया। मैं उस स्टैंडर्ड को बनाए रखने का इरादा रखता हूं।"


हर्षवर्धन ही नहीं सनम तेरी कसम के मेकर्स राधिका राव और विनय सप्रू ने भी मावरा की बयानबाजी पर गुस्सा जाहिर किया है। राधिका और विनय ने मावरा होकेन की निंदा करते हुए कहा- 'हम अपनी सरकार के फैसले से पूरी तरह सहमत हैं। इन्हें एक रुपया भी नहीं दिया जाना चाहिए। एक राष्ट्र के रूप में हमारे समय का एक मिनट भी नहीं दिया जाना चाहिए। किसी भी भारतीय मंच को इनके साथ नहीं जुड़ना चाहिए। भारत में काम करने वाले, प्यार, सम्मान और अवसर पाने वाले इन पाकिस्तानी कलाकारों की चुप्पी या फिर बदतर बयानबाजी निराशाजनक है।'

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News