भारी बारिश ने बिगाड़ा ''बिग बॉस 19'' का प्लान, मीडिया टूर कैंसिल और शूटिंग भी टली

Wednesday, Aug 20, 2025-02:58 PM (IST)

मुंबई. टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। शो का प्रीमियर 24 अगस्त को होने वाला है और फैंस बेसब्री से घर के अंदर की पहली झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, मुंबई में हो रही लगातार भारी बारिश ने शो की तैयारियों को झटका दे दिया है।

 

मीडिया टूर हुआ कैंसिल

20 अगस्त को शो के सेट का मीडिया टूर होना था, जहां पत्रकारों को 'बिग बॉस' के नए घर के अंदर की झलक दिखाई जानी थी। लेकिन तेज बारिश और पानी भरने की वजह से यह इवेंट रद्द कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो सिनेमा की टीम ने भारी बारिश को देखते हुए टूर कैंसिल कर दिया और बताया कि नई तारीख जल्द तय की जाएगी।

 

शूटिंग पर भी रोक

सिर्फ मीडिया टूर ही नहीं, बल्कि शो की बाकी शूटिंग भी रोक दी गई है। टीम का कहना है कि जब तक मौसम थोड़ा सामान्य नहीं होता, तब तक सेट पर कोई शूटिंग नहीं की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया गया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

बाहर से आए पत्रकारों को लौटाया गया

दिल्ली और अन्य शहरों से आए पत्रकारों को समय रहते सफर से रोक दिया गया, ताकि वे बारिश में फंस न जाएं, जो पत्रकार पहले ही मुंबई पहुंच चुके थे, उन्हें भी वापस भेज दिया गया। फिलहाल टीम नई तारीख तय करने पर विचार कर रही है।

इस बार दिखेगा राजनीति का तड़का

इस बार 'बिग बॉस 19' का थीम थोड़ा हटके है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीज़न में राजनीतिक माहौल दिखाया जाएगा। खुद सलमान खान भी शो के प्रोमो में इस बात का इशारा कर चुके हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News