हॉस्पिटल में भर्ती पिता धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचे सनी देओल और बॉबी देओल, चिंता में दिखीं पत्नी हेमा मालिनी
Tuesday, Nov 11, 2025-04:00 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर और हिंदी सिनेमा के 'ही-मैन' धर्मेंद्र की तबीयत पिछले कई दिनों से नाजुक चल रही है और वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हैं। हालांकि, फैमिली और डॉक्टर्स का कहना है कि धरम जी की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। ऐसे में एक्टर का हाल जानने उनके करीबी और परिवार लगातार हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। इसी बीच हाल ही में धर्मेंद्र के बच्चों और बीवी को अस्पताल के बाहर देखा गया, जो उनका हाल लेने पहुंचे।

सनी देओल और उनके बेटे
धर्मेंद्र के बेटे व एक्टर सनी देओल को अपने दोनों बेटों राजवीर और करण के साथ अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया, जो अपने पिता का हाल जानने पहुंचे थे। वहीं, एक्टर की टीम ने धर्मेंद्र की सेहत को लेकर अपडेट देते हुए कहा- 'धर्मेंद्र ठीक हो रहे हैं और इलाज का असर हो रहा है, आइए हम सब उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करें।'

बॉबी देओल और ईशा देओल
एक्टर बॉबी देओल और उनकी बहन ईशा देओल भी अस्पताल में अपने पिता से मिलने पहुंचे।

अभय देओल
निर्देशक अजीत सिंह के बेटे व एक्टर अभय देओल भी अस्पताल में भर्ती अपने चाचा धर्मेंद को देखने पहुंचे।

हेमा मालिनी
धर्मेंद्र के निधन की खबर को खारिज करने के कुछ घंटों बाद ही हेमा मालिनी को पति से मिलने के लिए हॉस्पिटल के बाहर देखा गया। इस दौरान एक्ट्रेस गाड़ी में नजर आई और उनके चेहरे पर पति के लिए एक चिंता सी साफ दिखी।

निधन की अफवाहों से मचा था हड़कंप
रात में धर्मेंद्र के निधन की फर्जी खबरें इतनी तेजी से फैलीं कि कई नामी न्यूज वेबसाइट्स और चैनलों ने भी इस खबर को चला दिया। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट शेयर किए, जिससे भ्रम और बढ़ गया। वहीं, सुबह तक स्थिति पूरी तरह बदल गई जब ईशा देओल और धर्मेंद्र के परिवार ने आधिकारिक रूप से इस खबर को फेक बताया।
