बिना शादी के पापा बने हेनरी कैविल: घर गूंजी नन्हें बच्चे की किलकारी,गर्लफ्रेंड और न्यूबाॅर्न के साथ लंदन की सड़कों पर हुए स्पाॅट

Monday, Jan 20, 2025-10:11 AM (IST)

लंदन: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक गुड न्यूज सामने आई है। खबर है कि फेमस एक्टर के घर पहली बार बच्चे की किलकारी गूंजी है। 41 साल की उम्र में एक्टर पापा बने हैं। ये स्टार है 'सुपरमैन'के रोल से हर किसी को इंप्रेस करने वाले एक्टर हेनरी कैविल।

PunjabKesari

 

जी हां, हेनरी कैविल की गर्लफ्रेंड नताली विस्कसो ने उनके पहले बच्चे को जन्म दिया है हालांकि कपल ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने माता-पिता बनने की जानकारी नहीं दी है।

PunjabKesari

 

पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक इस कपल को ऑस्ट्रेलिया में एक बेबी स्ट्रॉलर के साथ स्पॉट किया गया है। जहां से कपल की फोटो भी सोशल मीडिया भी सामने आई है जिसमें व्हाइट शर्ट और जींस में एक्टर नजर आ रहे हैं। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि हेनरी कैविल ने पिछले साल फादर्स डे के मौके पर अपने पापा बनने की न्यूज फैंस के साथ शेयर की है। हेनरी कैविल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वो सेल्फी ले रहे हैं और उनकी पीछे पालना और चेंजिग टेबल उनके कमरे में रखा दिखाई दे रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Henry Cavill (@henrycavill)


बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में एक्टर अपने आगामी प्रोजेक्ट वोल्ट्रॉन की शूटिंग कर रहे हैं, जहां उनके साथ नताली और उनका बेबी भी मौजूद है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News