लाल ड्रेस में रानी बिल्कुल,रेड वेलवेट का केक लगे...हुस्न की मलिका बन हिमांशी खुराना ने फैंस के दिलों पर चलाईं छुरियां, हर तस्वीर है बवाल

Saturday, Oct 15, 2022-12:51 PM (IST)

मुंबई: 'बिग बाॅस 13' फेम और पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर उनके दिलों पर वार करती हैं।

PunjabKesari

हाल ही में हिमांशी ने कुछ तस्वीरें शेयर की जो इस समय चर्चा में हैं। शेयर की तस्वीरों में हिमांशी मेहरून कलर के सूट में खूब जच रही हैं।

PunjabKesari

मिनिमल मेकअप, मस्कारा, हाथों में लगी मेहंदी, हैवी झुमके, बिंदी, नथ हिमांशी के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं।

PunjabKesari

हिमांशी कैमरे के सामने दिलकश अंदाज में पोज दे रही हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देख आपके भी गर्मी साॅन्ग की लाल ड्रेस में रानी बिल्कुल,रेड वेलवेट का केक लगे लाइन गुनगुनाने पर मजबूर हो जाएंगे। फैंस हिमांशी की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

काम की बात करें तो स्काई हाई, अल्लाह खैर करे,प्लाज़ो 2 जैस म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। 


PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News