बीच व्यू, बिंदास स्टाइल...शादी के बाद नहीं थम रहा हिना खान का ग्लैमर,समंदर किनारे हाई स्लिट ड्रेस में फ्लाॅन्ट की टोन्ड लेग्स

Saturday, Jul 12, 2025-03:41 PM (IST)

मुंबई: ग्लैमर और स्टाइल दिखाने के मामले में टीवी की 'अक्षरा बहू' यानि हिना खान हमेशा से आगे रहती हैं। शादी के बाद से हिना का ग्लैमर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक्ट्रेस शादी के बाद देसी लुक दिखाती नजर आती हैं लेकिन हिना ने एक- दो बार साड़ी- सूट पहना है।

PunjabKesari

इस बार डीवा ने स्लिट वाली ड्रेस में ऐसा रूप दिखाया कि फैंस की सांसे ही थम गईं। समंदर किनारे ग्रीन कलर की  स्लिट ड्रेस में हिना कहर ढा रही हैं।

PunjabKesari

 हसीना की ड्रेस का हाई नेक वाला स्टाइल है। साथ ही स्लीव्स भी फ्लेयर्ड के साथ काफी कूल नजर आ रही हैं।स्लिट वाले अटायर लुक में हिना अपनी टोन्ड लेग्स फ्लाॅन्ट कर रही हैं। 

PunjabKesari

अटायर की हाई नेक होने की वजह से डीवा ने गले में कुछ भी नहीं पहना है। जबकि कानों में वो स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनी दिख रही हैं जो शॉर्ट लेंथ हेयर के साथ बिल्कुल परफेक्ट नजर आ रहे हैं। 

PunjabKesari

 

 

 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News