''लोगों के डेडलाइंस होते हैं..कैंसर के चलते हिना खान के हाथों से निकले कई प्रोजेक्ट, बोलीं- ये कोई 2-3 महीने में ठीक नहीं होने वाला
Tuesday, Jan 21, 2025-03:54 PM (IST)
मुंबई. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं। अपने कैंसर का खुलासा करने के बाद से हिना लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं।वो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ खुद से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि इसने उनके काम पर क्या अफेक्ट डाला है।
हिना खान ने इंटरव्यू में बताया कि इलाज के दौरान उनके काम पर क्या असर पड़ा। एक्ट्रेस ने कहा, "कुछ प्रोजेक्ट्स थे, जो मैं शुरू करने वाली थी, लेकिन आपसी चर्चा के बाद हमने इसे छोड़ दिया। कैंसर कोई 2-3 महीने में ठीक नहीं होने वाला था। इसे एक साल या डेढ़ साल भी लग सकता है। लोगों के डेडलाइंस होते हैं, तो उन्हें मुझे रिप्लेस करना पड़ा। यह उनके लिए मुश्किल था, लेकिन यह ठीक था।"
हिना ने आगे कहा, "मुझे दो प्रोजेक्ट्स को छोड़ना पड़ा, क्योंकि उस समय मुझे अपने हेल्थ को प्रायोरिटी देना ज्यादा जरूरी था। सही होना मैटर करता है। शुरू में इसने मुझे अफेक्ट किया लेकिन अब यह मुझे परेशान नहीं करता है। मैं काम पर लौट आई हूं। थोड़ी गड़बड़ी हुई जिसे मैं हैंडल कर रही हूं।"
वर्कफ्रंट पर, हाल ही में हिना खान की वेब सीरीज गृह लक्ष्मी रिलीज हुई है, जिसमें वह चंकी पांडे के साथ नजर आ रही हैं।