प्यार के नाम समर्पणः हॉलीवुड स्टार ने पत्नी के नाम की 200 मिलियन डॉलर की संपत्ति, कहा- उसकी वजह से मैं ऊंचाइयों तक पहुंचा

Friday, Jan 31, 2025-02:16 PM (IST)

मुंबई. आजकल तलाक और शादीशुदा जिंदगी में झगड़े-लड़ाई एक सामान्य बात बन चुकी हैं, इसी बीच हॉलीवुड स्टार जेट ली ने प्यार और समर्पण का एक बड़ा उदाहरण पेश किया है। जेट ली ने पत्नी नीना ली के लिए अपनी सारी संपत्ति उनके नाम कर दी है। एक्टर के इस कदम के पीछे एक गहरी भावना छिपी है, जिसका उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा भी किया है।

PunjabKesari

 

जेट ली, जो 37 साल से एक खुशहाल शादीशुदा जीवन जी रहे हैं, ने अपनी 200 मिलियन डॉलर (लगभग 2250 करोड़ रुपये) की संपत्ति को अपनी पत्नी के नाम करने का फैसला लिया। इस कदम के पीछे का खुलासा करते हुए एक्टर ने बताया कि उनकी पत्नी हमेशा उनके साथ खड़ी रही हैं, चाहे परिस्थितियाँ कैसी भी रही हों। जब उनके जीवन में मुश्किलें आईं, तब भी नीना ने उनका साथ नहीं छोड़ा।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jet Li (@jetli)

जेट ली ने कहा कि उनकी पत्नी ही उनके सारे कामों को संभालती हैं, जिससे वे अपने करियर पर पूरा ध्यान दे पाए और सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचे। जेट ली का मानना है कि उनकी सफलता का बड़ा कारण उनकी पत्नी का समर्पण और समर्थन है। वे यह भी कहते हैं कि उन्हें अपनी पत्नी पर पूरी तरह से अटूट विश्वास है। यही कारण है कि उन्होंने बिना किसी डर या संकोच के यह बड़ा कदम उठाया। 

जेट ली ने यह भी कहा कि यह फैसला किसी बाहरी दबाव के कारण नहीं, बल्कि यह उनकी पत्नी के प्रति आभार और उनके बलिदान का प्रतीक है।

नीना ली का करियर और परिवार के प्रति समर्पण
नीना ली, जो कभी मिस एशिया रह चुकी हैं, न सिर्फ एक पत्नी के रूप में, बल्कि जेट ली की असिस्टेंट के तौर पर भी उनकी सभी ज़रूरतों का ध्यान रखती हैं। हालांकि नीना का करियर भी काफी अच्छा था, लेकिन जेट ली से शादी के बाद उन्होंने अपने करियर को छोड़कर अपना पूरा समय परिवार को संभालने में लगा दिया। उन्होंने यह बलिदान परिवार और पति की खुशियों के लिए दिया। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News