हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जून लॉकहार्ट का 100 की उम्र में निधन, एक युग का हुआ अंत

Monday, Oct 27, 2025-03:37 PM (IST)

मुंबई. हॉलीवुड की दिग्गज और सदाबहार अदाकारा जून लॉकहार्ट अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 100 वर्ष की आयु में उन्होंने कैलिफोर्निया के सांता मोनिका स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। एक्ट्रेस के निधन की पुष्टि उनके परिवार ने की है और बताया कि उनका निधन स्वाभाविक कारणों से हुआ।

 

अपनी मनमोहक मुस्कान और गर्मजोशी भरे व्यक्तित्व के लिए जानी जाने वाली जून लॉकहार्ट ने न केवल सिल्वर स्क्रीन पर बल्कि छोटे पर्दे पर भी दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया। उनका करियर सिनेमा के स्वर्ण युग से लेकर आधुनिक टीवी दौर तक फैला रहा।

PunjabKesari

 

फिल्मी परिवार से मिली प्रेरणा

जून लॉकहार्ट का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था जहां अभिनय और कला जीवन का हिस्सा था। उनके पिता जीन लॉकहार्ट और मां कैथलीन लॉकहार्ट दोनों ही फेमस कलाकार थे। इसी माहौल में जून ने बहुत छोटी उम्र से ही तय कर लिया था कि वह भी अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाएंगी। साल 1938 में उन्होंने अपने परिवार के साथ फिल्म ‘A Christmas Carol’ के जरिए पर्दे पर कदम रखा। यह उनकी पहली फिल्म थी, लेकिन उनके स्वाभाविक अभिनय और स्क्रीन प्रेज़ेंस ने दर्शकों को तुरंत प्रभावित कर दिया। 1950 और 1960 के दशक में जून लॉकहार्ट टेलीविज़न का जाना-माना चेहरा बन चुकी थीं। शो ‘Lassie’ में उन्होंने रुथ मार्टिन का किरदार निभाया, जो दर्शकों के दिलों में बस गया। यह किरदार उन्हें हर घर तक ले गया और उन्होंने घरेलू प्रेम और मातृत्व का प्रतीक बनकर अपार लोकप्रियता हासिल की। इसके बाद सीरीज ‘Lost in Space’ में जून ने एक ऐसी मां का रोल निभाया, जिसने उन्हें नई पहचान दी।  

करियर के यादगार प्रोजेक्ट्स

जून लॉकहार्ट ने अपने लंबे करियर में कई चर्चित टीवी शो और फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘Wagon Train’, ‘Gunsmoke’, ‘She-Wolf of London’ और ‘Rawhide’ जैसे नाम शामिल हैं। हर किरदार में उन्होंने अलग रंग और भावनाओं की नई परतें जोड़ीं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News