इंम्यूनिटी की खातिर हसीनाओं में होगी कैटफाइट, निक्की संग पवित्रा की होगी हाथापाई
Wednesday, Oct 07, 2020-01:03 PM (IST)
मुंबई: 'बिग बॉस 14' में घरवालों के बीच जबरदस्त घमासामन शुरू हो गया है। आने वाले एपिसोड खाने के बंटवारे को लेकर निक्की तंबोली और घरवालों के बीच बहस हो जाएगी। इस लड़ाई में पूरा परिवार निक्की तंबोली के खिलाफ आकर खड़ा हो गया है। सभी घरवालों को आपसी सहमती के गौहर थखान को 7 फूड आइटम के नाम बताने होंगे। यहां पर निक्की तंबोली जमकर मनमानी करेंगी।
इतना ही नहीं बिग बाॅस द्वारा दिए टास्क में तो हसीनाओं के बीच कैट फाइट देखने को मिलेगी। दरअसल, आज एक ऐसा टास्क होगा जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला और अन्य महिला कटेंस्टेंट्स शामिल होंगी। इस टास्क में लड़कियों को इंम्यूनिटी पाने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला इंप्रेस करना होगा। इस टास्क के दौरान सभी हसीनाएं इम्यूनिटी पाने के लिए सारी हदें पार कर देंगी। ये लड़ाई इतनी बढ़ जाएगी कि पवित्रा पुनिया और निक्की तंबोली के बीच हाथापाई तक हो जाएगी। देखें वीडियो...