सास संग कैसी है सोनाक्षी सिन्हा की बॉन्डिंग? एक्ट्रेस बोलीं- 'उनकी एक ही शिकायत है कि मुझे खाना बनाना नहीं आता'
Tuesday, Nov 04, 2025-03:30 PM (IST)
            
            मुंबई. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पिछले साल जून में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी रचाई थी। इसके बाद उन्हें अक्सर पति और ससुरालवालों के साथ फोटोज शेयर करते देखा जाता है। वहीं, हाल ही में एक बातचीत सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ससुराल वालों के साथ अपने रिश्ते और बॉन्डिंग के बारे में बात की।

हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि न सिर्फ वे दोनों उनके साथ रहते हैं, बल्कि साथ में छुट्टियां भी मनाते हैं। वे सभी बहुत शांत हैं और साथ में खूब मस्ती करते हैं। यह एक बहुत ही घनिष्ठ परिवार है।'

सास-ससुर के साथ रहती हैं सोनाक्षी सिन्हा 
सोनाक्षी ने बताया कि शादी से पहले उनसे ससुराल वालों से अलग रहने के बारे में पूछा गया था, लेकिन इस पर उन्होंने साफ इनकार कर दिया था। एक्ट्रेस ने कहा, 'जहीर ने शादी से पहले मुझसे पूछा था कि क्या मैं अपने ससुराल वालों से अलग रहना चाहती हूं, लेकिन मैंने मना कर दिया था। मैंने उससे कहा था, 'मैं उनके साथ रहूंगी। अगर तुम जाना चाहते हो, तो जाओ।'
सास संग कैसी है बॉन्डिंग
अपनी सास संग बॉन्डिंग पर बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा, 'मैं बिल्कुल भी खाना नहीं बनाती। मेरी मां बहुत अच्छा खाना बनाती हैं और बस उनकी एक ही शिकायत है कि उनकी बेटी को खाना बनाना नहीं आता। मेरी सास को भी खाना बनाना नहीं आता और वह कहती हैं कि तुम्हारी शादी सही घर में हुई है।' उन्होंने कहा, 'चिंता मत करो, तू सही घर पे आई है। मुझे खाने का शौक है, लेकिन खाना बनाने का नहीं।'  
