अपनी पहली फिल्म के लिए कितने पैसे ले रही Monalisa? फीस सुन उड़ जाएंगे होश

Wednesday, Feb 12, 2025-04:27 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : प्रयागराज में लगे महाकुंभ की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। यहां संगम में डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से लोग आ रहे हैं। इसी महाकुंभ में मोनालिसा नाम की लड़की इतनी वायरल हुईं कि उनकी किस्मत ही बदल गई। मोनालिसा प्रयागराज में रुद्राक्ष बेचने आई थीं, लेकिन उनकी खूबसूरती और सादगी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। देखते ही देखते वो इंटरनेट सेंसेशन बन गईं और अब उन्हें बॉलीवुड में फिल्म का ऑफर भी मिल गया है।

मोनालिसा की पहली फिल्म की डील

वायरल होने के बाद मोनालिसा को बॉलीवुड फिल्म "द मणिपुर डायरीज" में लीड रोल का ऑफर मिला है। ये फिल्म मशहूर डायरेक्टर सनोज मिश्रा बना रहे हैं। खबरों के मुताबिक, मोनालिसा को इस फिल्म के लिए 21 लाख रुपए मिल रहे हैं। हालांकि, अभी तक मोनालिसा या फिल्म के मेकर्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन मीडिया में यही चर्चा है कि उन्होंने इतने बड़े अमाउंट में अपनी पहली फिल्म साइन की है।

डायरेक्टर ने खुद किया था फिल्म का ऑफर

मोनालिसा की वायरल तस्वीरें देखकर डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें फिल्म में कास्ट करने का फैसला किया। सनोज खुद मोनालिसा से मिलने महेश्वर (मध्यप्रदेश) पहुंचे थे और उन्हें साइन किया। अब मोनालिसा मुंबई पहुंच चुकी हैं, जहां वो कुछ समय तक एक्टिंग की ट्रेनिंग लेंगी और फिर फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।

वायरल होने के बाद बदली जिंदगी

मोनालिसा की जिंदगी महाकुंभ में वायरल होने के बाद पूरी तरह से बदल गई। पहले वो रुद्राक्ष बेचकर अपना गुजारा करती थीं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें इतनी वायरल हुईं कि उन्हें वापस मध्यप्रदेश लौटना पड़ा। लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उन्हें घेर लेते थे।

बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी

अब मोनालिसा अपनी पहली फिल्म के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वो मुंबई में एक्टिंग की बारीकियां सीख रही हैं। उनके इस सफर को लेकर फैंस भी काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर सपोर्ट मिल रहा है।

मोनालिसा की कहानी साबित करती है कि किस्मत कब बदल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। महाकुंभ में रुद्राक्ष बेचने आई ये लड़की अब बॉलीवुड की हीरोइन बनने जा रही है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News