B''Day Special: वजन घटाकर चर्चा में आई थी ये हीरोइन, पिता चलाते हैं रेस्टोरेंट
Sunday, Jul 28, 2019-12:06 PM (IST)

तड़का टीम। बॉलीवुड की बोल्ड गर्ल हुमा कुरैशी आज अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हुमा कुरैशी ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। हुमा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के साथ किया और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। हुमा का नाम अनुराग कश्यप के साथ-साथ अर्जुन बाजवा के साथ भी जुड़ा था। कहा तो यह भी जाता है कि अनुराग और उनकी बीवी कल्कि के डाइवोर्स का रीज़न भी हुमा कुरैशी ही थी। 28 जुलाई 1986 को नई दिल्ली में जन्मी हुमा के पास इतिहास की बैचलर की डिग्री है। हुमा के पिता सलीम कुरैशी रेस्टोरेंट चैन 'सलीम' के मालिक हैं। जो नई दिल्ली में स्थित है।
इस एक्ट्रेस ने कुछ ही समय में ब्लॉकबस्टर मूवीज देकर इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है। फिर चाहे 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' हो या फिर हो 'जॉली LLB 2' हो। इस बोल्ड एक्ट्रेस ने अपने हर रोल से फैंस का दिल जीता।
हुमा ने अपने करियर के लिए काफी मेहनत की है। इन्होने इंडस्ट्री में आने के बाद एक मेजर ट्रांसफॉर्मेशन कर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया था।
बर्थडे गर्ल इंडस्ट्री में अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स के लिए भी जानी जाती है फिर चाहे मी टू कैंपेन पर हो या फिर इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस के लुक्स और फिगर को लेकर हो। हुमा ने लव शव ते चिकन खुराना, एक थी डायन, बदलापुर जैसी कई फिल्मों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखा कर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है।