टूटने की कगार पर हुनर हाली और मयंक गांधी की शादी! कोर्ट के बाहर दिखा कपल, शुरू हुई तलाक की कार्यवाही
Friday, Nov 07, 2025-04:55 PM (IST)
मुंबई. पिछले कुछ दिनों से टीवी इंडस्ट्री से शादियां टूटने के खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, हाल ही में टीवी इंडस्ट्री का एक और प्यारा कपल अपने रिश्ते को खत्म करने की राह पर चल पड़ा है। मशहूर टीवी कलाकार हुनर हाली और मयंक गांधी की शादी अब टूटने की कगार पर है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कोर्ट के बाहर नजर आए हुनर और मयंक
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हुनर हाली और मयंक गांधी एक कोर्ट परिसर के बाहर दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि हुनर एक वकील से बातचीत करने के बाद कोर्ट के अंदर जाती हैं। वहीं मयंक गांधी कोर्ट से बाहर निकलते समय पैपराजी को देखते ही अपना चेहरा हाथ से छिपाने की कोशिश करते नजर आए।
''
हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अभी तक तलाक की खबरों पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद उनके अलगाव की खबरों ने जोर पकड़ लिया है।

कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
हुनर और मयंक की मुलाकात किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात उनके परिवारों के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे दोनों ने एक-दूसरे को समझा और फिर 2016 में पारंपरिक पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी की। इनकी शादी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में स्थित पहाड़ी वाला गुरुद्वारा में संपन्न हुई थी। शादी के बाद यह जोड़ी टीवी इंडस्ट्री में एक परफेक्ट कपल के रूप में जानी जाती थी।
सोशल मीडिया पर बढ़ी तलाक की अटकलें
कभी सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो साझा करने वाला यह कपल पिछले कई महीनों से एक-दूसरे के पोस्ट से गायब था। फैंस ने ध्यान दिया कि दोनों साथ नजर नहीं आ रहे हैं और तब से ही उनके रिश्ते में दरार की अटकलें लगाई जाने लगीं। अब कोर्ट का यह वीडियो इन कयासों को लगभग सच साबित करता दिख रहा है।
हुनर और मयंक का करियर
हुनर हाली ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टेलीविजन शो ‘कहानी घर-घर की’ से की थी। इसके बाद वे ‘पतियाला बेब्स’, ‘वीर हनुमान’, और ‘चलो दिलदार चलें’ जैसे कई पॉपुलर शोज में नजर आ चुकी हैं।
वहीं, मयंक गांधी ने ‘काला टीका’, ‘अदालत’, और ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ जैसे टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय से पहचान बनाई। वे ‘स्प्लिट्सविला 7’ के विजेता भी रह चुके हैं।
